नांदेड़ में रैली के साथ लोकसभा चुनाव का आगाज करेगी कांग्रेस और एनसीपी
नांदेड़ में रैली के साथ लोकसभा चुनाव का आगाज करेगी कांग्रेस और एनसीपी
Share:

नांदेड़ : प्रदेश में विपक्ष मंगलवार को अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर रही है। यह शुरुआत महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण के चुनावी क्षेत्र नांदेड़ से होगी, जहां मंगलवार को कांग्रेस और एनसीपी की संयुक्त रैली आयोजित है। पिछले लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और कांग्रेस ने 48 सीटों में से केवल दो सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसमें एक नांदेड़ की सीट भी थी। माना जा रहा है कि इसलिए कांग्रेस यहां से अपना अभियान शुरू कर रही है।

नेपाल भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए स्पेन दिया भारत को सम्मान

शुरू हुआ राजनैतिक माहौल 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रैली को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और एनसीपी नेता शरद पवार संबोधित करेंगे। मालूम हो कि महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना ने अपनी पुरानी रार खत्म करते हुए गठबंधन किया है और दोनों के बीच सीटों का बंटवारा भी तय हो गया है। भाजपा यहां 25 सीटों पर तो शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 

महबूबा ने फिर अलापा पाक राग, कहा इमरान को दे दें एक और मौका

ऐसा है राजनैतिक समीकरण 

जानकरी के लिए बता दें दूसरी ओर एनसीपी और कांग्रेस ने औपचारिक तौर पर गठबंधन का एलान नहीं किया है। सीटों के बंटवारे को लेकर भी विपक्षी पार्टियों के बीच अभी कोई ठोस समझौता नहीं बन पाया है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र में आगामी 20 मार्च को रैली की शुरुआत करने वाले हैं। बता दें आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.

मायावती की पार्टी से लड़ा था चुनाव, हारा तो बन गया फर्जी पुलिस और करने लगा वसूली

मेघलाय गवर्नर की अपील, हर कश्मीरी वस्तु का करो बहिष्कार

लोकसभा चुनाव: दक्षिण फतह की तैयारी में भाजपा, NDA में शामिल हुई अन्नाद्रमुक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -