सुरक्षाबलों को धमाके से उड़ाने का नक्सली षड्यंत्र नाकाम, बरामद हुए 11 बम और तीर

रांची: झारखंड में एक बार फिर पुलिस टीम को उड़ाने के नक्सली षड्यंत्र को सुरक्षाबलों के जवान ने असफल कर दिया है. इस बार सुरक्षाबलों के जवान ने कोल्हान जंगल में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाकर 11 IED बम जब्त कर उन्हें नष्ट किया है. दरअसल, बम की बरामदगी टोन्टो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका गांव के आस-पास जंगली पहाड़ी इलाके के अतिरिक्त गोईलकेरा थानान्तर्गत मारादिरी, हाथीबुरू, मेरालगढ़ा गाँव एवं छोटा कुईड़ा इलाके से की गई है. 

बता दें कि इन जंगलों में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के बड़े नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ते के साथ भ्रमणशील हैं. इसी सूचना के आलोक में सुरक्षाबलों के द्वारा इन क्षेत्रों में निरंतर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के चलते मंगलवार को सुरक्षाबल के जवान इन क्षेत्रों में सर्च अभियान चला रहे थे, तभी टोन्टो थानान्तर्गत तुम्बाहाका गांव के आस-पास जंगली पहाड़ी इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाये गये 5 प्रेशर IED बम एक IED बम बरामद किया गया. जबकि गोईलकेरा थानान्तर्गत मारादिरी, हाथीबुरू, मेरालगढ़ा गाँव एवं छोटा कुईड़ा क्षेत्र से 5 प्रेशर IED बम बरामद किए हैं. सभी बमों को बम निरोधक दस्ता के सहयोग से सुरक्षात्मक तरीके से उसी जगह विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया है.

प्राप्त खबर के अनुसार, जिन बमों को नष्ट किया गया है, उनमें 1.5 केजी का एक, 8 केजी का एक, 1 केजी का दो, 3 केजी का एक, 6 केजी का तीन, 8 केजी का एक, 4 केजी का दो बम सम्मिलित हैं. ये सभी बम अभियान के चलते फटते तो सुरक्षाबलों को बड़ा नुकसान हो सकता था. किन्तु सुरक्षाबलों ने सूझबूझ एवं साहस के बल पर नक्सली षड्यंत्र असफल कर दिया है. इसके अतिरिक्त सुरक्षाबलों ने तीर और लोहे का रड भी बरामद किया है. जिसे गड्ढा कर लगाया गया था. इस अभियान में पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस, झारखण्ड जगुआर, कोबरा, CRPF एवं बम निरोधक दस्ते की टीम सम्मिलित थी.

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड दो दिवसीय प्रवास पर आएंगे मध्यप्रदेश, बाबा महाकाल के करेंगे दर्शन

दिग्विजय ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले- 'नया संसद भवन सोमालिया की पुरानी संसद की नकल'

विदेश जाकर राहुल गाँधी ने फिर PM मोदी के खिलाफ उगला जहर, बोले- 'भारत में कुछ लोग ऐसे हैं जो...'

- Sponsored Advert -

Most Popular

मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -