एक बार फिर जवानों को निशाना बना बड़ा हमला करने की फिराक में थे नक्सली
एक बार फिर जवानों को निशाना बना बड़ा हमला करने की फिराक में थे नक्सली
Share:

रायपुर : दंतेवाड़ा में कुछ दिनो पहले हुए नक्सली हमले की तर्ज पर नक्सली एक बार फिर से दंतेवाड़ा में हमला करन के फिराक में थे। उस हमले में सीआरपीएफ के 7 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ व एनआईए समेत छत्तीसगढ़ पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

नक्सलियों द्वारा होने वाली इस घटना की जानकारी मिलने के बाद से केंद्र सरकार भी हरकत में आ गई है। इस जानकारी के अनुसार, नक्सली एनएच-30 हाइवे के पास बारुदी सुरंग और हथियारों के जरिए सुरक्षा बलों की कैंप पर अटैक करने वाले थे। इस हमले में सुरक्षा बलों के कई बड़े अधिकारी उनके निशाने पर थे।

खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले के लिए नक्सलियों के बीच हाल ही में मलकानगिरि के जंगलों में बैठक हुई थी। इसे अंजाम देने के लिए 15 से 20 खतरनाक लड़ाकों को तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि आंध्र प्रदेश और ओडिशा के बड़े नक्सल नेताओं ने मिलकर इस हमले का प्लान बनाया है।

यह हमला ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाबलों पर भी किया जा सकता है या फिर सुरक्षाबलों के कैंप को भी निशाना बनाया जा सकता है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -