छत्तीसगढ़ : बस्तर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बुर्कापाल में शहीद हुए जवानो की शहादत का बदला नक्सली कमांडर को ढेर करके लिया है. पुलिस ने इस कार्यवाही में नक्सल कमांडर विलास उर्फ कैलाश को बुर्गम को मार गिराया. पुलिस ने नकसल कमांडर का शव बरामद कर लिया है साथ ही उसके पास मिली एके-47 भी बरामद कर ली है. मृतक कमांडर पूर्वी बस्तर डिवीजीनल कमेटी का सदस्य रहा है.
बस्तर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गश्ती पर गई बुरगुम थाने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और जिला आरक्षित बल सैयुक्त पर जंगलो में नक्सलियों ने हमला कर दिया. पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब एक घंटे तक मुठभेड़ चली जिस दौरान जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने कमांडर विलास को मार गिराया.
पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है. पुलिस ने यह कार्यवाही पुख्ता सुचना मिलने के बाद पुलिस ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. पुलिस टीम को भारी पड़ता देख बाकि के नक्सली भाग खड़े हुए.
सुकमा हमले को लेकर सामने आए आश्चर्यजनक तथ्य, ग्रामीणों ने की नक्सलियों की सहायता
MP का शातिर हथियार तस्कर दिल्ली में धराया
सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे BSF जवानों पर नक्सलियों ने किया हमला