नई दिल्ली : पाकिस्तान में सरकार और सैन्य नेतृत्व के बीच सुरक्षा बैठक को लेकर तनाव होने और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सेना में आपस में ठन जाने की खबरें सामने आ रही है. हालांकि मामले में शरीफ ने अपने विश्वसनीय सहयोगी तारिक फातमी को बर्खास्त कर दिया है, लेकिन पाक सेना उनकी इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. बता दें कि हाल ही में पाकिस्तानी सरकार और शीर्ष सैन्य नेतृत्व के बीच उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक में टकराव की खबर लीक हो गई थी, जो पाकिस्तानी अखबार डॉन में प्रमुखता छपी थी. इसके बाद हड़कंप मच गया था.
उल्लेखनीय है कि शनिवार को पाक पीएम नवाज शरीफ के लिए उस समय हास्यास्पद स्थिति निर्मित हो गई, जब सेना ने सूचना लीक मामले में तारिक फातमी को बर्खास्त करने के उनके कदम को खारिज कर दिया और एक समिति की ओर से की गई अनुशंसाओं के पूरी तरह से लागू करने की मांग की.
बता दें कि पाकिस्तान में यूँ भी सरकार की बजाय सेना का दबदबा रहता है इसलिए फातमी को हटाने की ‘अधिसूचना’ को लेकर टकराव पैदा होने के बाद शरीफ सरकार ने तत्काल हालात संभालने की कोशिश शुरू कर दी. इसके लिए घोषणा की गई कि जांच की सिफारिश के क्रियान्वयन के लिए ‘असली अधिसूचना’अभी जारी की जानी है. इससे पाकिस्तान में सेना की ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है.
यह भी देखें
कबूतरों से पाकिस्तान करवा रहा जासूसी, जैसलमेर में पकड़ा गया कबूतर
इमरान खान ने लगाया पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर आरोप