पालघर: रूह कंपा देंगे नौसेना अधिकारी की मौत के चश्मदीदों के बयान
पालघर: रूह कंपा देंगे नौसेना अधिकारी की मौत के चश्मदीदों के बयान
Share:

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के पालघर से हाल ही में चौकाने वाला मामला सामने आया है। जी दरअसल यहाँ किडनैप कर नौसेना के घायल अधिकारी को आग के हवाले कर दिया गया। आज यानी रविवार को अधिकारी की मौत हो गई है। अब इस घटना के चश्मदीदों को बयान सामने आया है जो रूह को कंपा देने वाला है। जी दरअसल चश्मदीदों ने कहा है कि, 'हमें जंगल से आवाज आ रही थी पानी पानी! जब हमने वहां पहुंच कर देखा तो अधिकारी बहुत बुरी अवस्था मे थे।'

इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया है कि, 'अधिकारी की बॉडी बुरी तरह जली हुई थी। उनके बदन पर कपड़े भी नहीं थे। हम खुद उन्हें देखकर घबरा गए थे, क्योंकि हमने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा था। हमने उन्हें पानी दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस आई फिर हमने अपने घर से चादर दी। चादर देने के बाद उन्हें हम सब उठाकर एम्बुलेंस में रखने गए। उस समय तक वो होश में थे। वो पुलिस वालों से बात कर रहे थे। उसके बाद पुलिस और एम्बुलेंस यहां से चली गई। दोपहर 12 से लेकर 3 बजे तक ये सब घटा।'

इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक आग में जल जाने की वजह से अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना को पालघर के वीवाजी का बताया जा रहा है। जी दरअसल पालघर के एसपी दत्तात्रे शिंदे का कहना है कि, 'कुछ लोगों ने चेन्नई हवाई अड्डे के पास से नेवी अधिकारी को किडनैप किया था। उसके बाद 10 लाख रुपये की रंगदारी न मिलने पर किडनैपर्स ने उसे आग लगा दी। आग लगने की वजह से वह काफी झुलस गया था।' इस मामले के बारे में रक्षा विभाग के पीआरओ का कहना ह, 'नौसैनिक सूरज कुमार दुबे, 5 फरवरी की पालघर में सुबह 90 प्रतिशत जली हुई हालत में मिले थे। उन्हें INHS असविनी लाया गया, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।'

इस फिल्म पर धमकी भरा ट्वीट करने वाला अपराधी हुआ गिरफ्तार

2 लाख का लहंगा पहनकर मलाइका अरोड़ा ने दिए ग्लैमरस पोज

गर्लफ्रेंड को मारकर दीवार में चुनवा दिया, फिर सामने आया ये खौफनाक सच!

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -