नवरात्रि में राशि अनुसार पढ़े मंत्र और चढ़ाये प्रसाद, होगा महालाभ
नवरात्रि में राशि अनुसार पढ़े मंत्र और चढ़ाये प्रसाद, होगा महालाभ
Share:

7 अक्टूबर से नवरात्रि का पर्व आरम्भ हुआ है और यह 9 दिनों तक चलने वाला है। इन 9 दिनों में मां दुर्गा का पूजन किया जाता है। माता अपने भक्तों की हर मुसीबत से रक्षा कर उत्तम जीवन देती है। कहा जाता है माता का पूजन कर, उनकी आरती कर, उनके मन्त्रों का जाप कर यश, धन, लक्ष्मी, वैभव सभी पाया जा सकता है। कहते हैं भक्त मां की भक्ति कर हर सुख प्राप्त कर सकता है, ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं मन्त्र और प्रसाद। जी दरअसल इस नवरात्रि अपनी राशि के अनुसार भोग लगाकर और मन्त्र पढ़कर आप अपने मनोरथ पूर्ण कर सकते हैं।

नवरात्रि में राशि अनुसार मंत्र और प्रसाद-

मेष- मालपुए का भोग लगाएं, ॐ दुं दुर्गाय नम: का जाप करेंगे तो लाभ होगा।

वृषभ- रबड़ी का भोग लगाएं और ॐ गौरी नम: का जाप करेंगे तो लाभ होगा।

 

 


मिथुन- पपीते का भोग लगाएं और ॐ धात्री नम: का जाप करेंगे तो लाभ होगा।

 

कर्क- दूध का भोग लगाएं और ॐ जया नम: का जाप करेंगे तो लाभ होगा।

सिंह- अनार का भोग लगाएं और ॐ मंगलाकाली नम: का जाप करेंगे तो लाभ होगा।


कन्या- खीर का भोग लगाएं और ॐ विजया नम: का जाप करेंगे तो लाभ होगा।

तुला- सिंघाड़े का भोग लगाएं और ॐ लक्ष्मीभ्यो नम: का जाप करेंगे तो लाभ होगा।

वृश्चिक- गुड़ की वस्तु का भोग लगाएं और ॐ शिवाय नमः का जाप करेंगे तो लाभ होगा।
धनु- पान का बीड़ा चढ़ाएं और ॐ गजननाये नम: का जाप करेंगे तो लाभ होगा।

मकर- नारियल भेंट रखें और ॐ मेधायै नम: का जाप करेंगे तो लाभ होगा।

कुंभ- हलवा के भोग लगाएं और ॐ स्वधायै नम: का जाप करेंगे तो लाभ होगा।

मीन- पंचमेवे का भोग लगाएं और ॐ पद्‍मायै नम: का जाप करेंगे तो लाभ होगा।

नवरात्री में राशि के अनुसार करे ये चमत्कारी उपाय, टलेगा हर संकट

आज जरूर पढ़े मां ब्रह्मचारिणी की कथा और करें यह आरती

आज इस पूजा विधि से करें माँ ब्रह्मचारिणी का पूजन, जानिए मंत्र और शुभ मुहूर्त-भोग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -