नवरात्रि के आंठवे दिन इस आरती और मंत्र से करें मां महागौरी को खुश
नवरात्रि के आंठवे दिन इस आरती और मंत्र से करें मां महागौरी को खुश
Share:

शारदीय नवरात्रि 2019 शुरू हो चुके है और अब इनके खत्म होने में कुछ ही समय बचा है. ऐसे में नवरात्रि के आंठवे दिन मां महागौरी के पूजन का विधान बनाया गया है और देवी के कुछ भक्त अपने कुल की मान्यताओं और अपनी इच्छानुसार नवरात्रि के आंठवे दिन कन्या पूजन करते है. आपको बता दें कि इसे अष्टमी कन्या पूजन भी कहा जाता है. ऐसे में इस दिन माँ के इस मंत्र का जाप और यह आरती करनी चाहिए क्योंकि इन्हे करने से माँ खुश होकर मनचाहा वरदान देती है. आइए जानते हैं मंत्र और आरती.

मंत्र - श्र्वेते वृषे समारूढा श्र्वेताम्बरधरा शुचि:.

महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोददा..


महागौरी की आरती-


जय महागौरी जगत की माया.

जया उमा भवानी जय महामाया..
हरिद्वार कनखल के पासा.

महागौरी तेरी वहां निवासा..

जय महागौरी जगत की माया.

चंद्रकली ओर ममता अंबे.

जय महागौरी जगत की माया.

जय शक्ति जय जय माँ जगंदबे..

भीमा देवी विमला माता.

कौशिकी देवी जग विख्यता..

हिमाचल के घर गौरी रूप तेरा.

महाकाली दुर्गा है स्वरूप तेरा..

जय महागौरी जगत की माया.

सती सत हवन कुंड में था जलाया.

उसी धुएं ने रूप काली बनाया..

बना धर्म सिंह जो सवारी में आया.

तो शंकर ने त्रिशूल अपना दिखाया..

जय महागौरी जगत की माया.

तभी माँ ने महागौरी नाम पाया.

शरण आनेवाले का संकट मिटाया..

शनिवार को तेरी पूजा जो करता.

माँ बिगड़ा हुआ काम उसका सुधरता..

जय महागौरी जगत की माया.

भक्त बोलो तो सोच तुम क्या रहे हो.

महागौरी माँ तेरी हरदम ही जय हो..

नवरात्र के सांतवे दिन होती है माँ कालरात्रि की पूजा, जानिए उनके जन्म की कथा

माँ कालरात्रि के पूजन के दौरान जरूर करें यह आरती

कालरात्रि के पूजन में करें इस मंत्र का जाप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -