नवरात्र के पहले दिन इस तरह करें मां शैलपुत्री की पूजा
नवरात्र के पहले दिन इस तरह करें मां शैलपुत्री की पूजा
Share:

आप सभी जानते ही हैं कि 29 सितंबर रविवार से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं. वहीं इस दौरान मां दुर्गा का पूजन होता है और उनके नौ रूपों की पूजा नौ दिन करते हैं. वहीं शारदीय नवरात्रि को मुख्‍य नवरात्रि मानते हैं और हिन्‍दू कैलेंडर के अनुसार यह नवरात्रि शरद ऋतु में अश्विन शुक्‍ल पक्ष से शुरू होती हैं और पूरे नौ दिनों तक चलती हैं. ऐसे में मां दुर्गा इस बार सर्वार्थसिद्धि और अमृत सिद्धि योग में हाथी पर सवार होकर रविवार को हमारे घर आने वाली हैं और उसके बाद 9 दिन बाद घोड़े पर उनकी विदाई होगी. ऐसे में घट स्थापना प्रतिपदा तिथि रविवार को सर्वार्थसिद्धि व अमृत सिद्धि योग में होगी और पहले दिन माता शैलपुत्री का पूजन होगा. तो आइए जानते हैं कैसे होगा उनका पूजन.


पहले दिन ऐसे करें मां शैलपुत्री की पूजा -  नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा करते हैं. इस दिन चौकी पर मां शैलपुत्री की तस्वीर या प्रतिमा को स्थापित करे और इसे बाद कलश कि स्थापना करें और उसके बाद कलश के ऊपर नारियल और पान के पत्ते रख कर स्वास्तिक जरूर बनाएं. अब इसके बाद कलश के पास अंखड ज्योति जला कर ‘ऊँ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे ओम् शैलपुत्री देव्यै नम:’ मंत्र का जाप करें और फिर सफेद फूल मां को अर्पित करें. वहीं इसके बाद मां को सफेद रंग का भोग लगाएं, जिनमे खीर या मिठाई आदि शामिल है और अब माता की कथा सुने और आरती करें. इसके बाद शाम को मां के सामने कपूर जलाएं.

 मंत्र -
1. ऊँ शं शैलपुत्री देव्यै: नम:
2. वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्। वृषारुढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥
3. वन्दे वांछित लाभाय चन्द्राद्र्वकृतशेखराम्। वृषारूढ़ा शूलधरां यशस्विनीम्॥
4. या देवी सर्वभूतेषु माँ शैलपुत्री रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:॥

अगर आप नहीं रख रहे हैं नवरात्र का व्रत तो जरूर पढ़े या सुने यह कथा

नवरात्रि में 9 दिन पढ़ें हर देवी का यह 1 मंत्र, मिलेगा मोक्ष

वरात्रि में दिख जाए यह चीज़ें तो समझ जाइए आपके साथ हैं मातारानी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -