वीरों की 'शहादत' पर मौन, सोनिया के बर्थडे पर बधाई... यही सिद्धू हैं इमरान खान के छोटे भाई
वीरों की 'शहादत' पर मौन, सोनिया के बर्थडे पर बधाई... यही सिद्धू हैं इमरान खान के छोटे भाई
Share:

अमृतसर: देश ने अपने कई वीर बेटों को खोया है, किन्तु अमूमन हर मुद्दे पर ट्वीट करने वाले पंजाब कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू इस मुद्दे पर मौन हैं, या फिर जैसे उन्हें कोई फर्क ही नहीं पड़ा है। दरअसल, आज इस दुखद हादसे को 3 दिन हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने CDS बिपिन रावत सहित 13 वीर सपूतों के लिए शोक व्यक्त करने वाले दो शब्द भी नहीं लिखे है, किन्तु हादसे के अगले ही दिन (गुरुवार, 9 दिसंबर 2021) सिद्धू कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गाँधी के जन्मदिन पर बधाई देना बिलकुल नहीं भूले।

 

माँ भारती के वीर बेटों के बलिदान पर सिद्धू की चुप्पी और पार्टी अध्यक्ष के जन्मदिन पर बधाई वाले ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स भड़क गए हैं। नेटीजन्स सिद्धू को पाकिस्तान प्रेमी और वहाँ के पीएम इमरान खान का सच्चा छोटा भाई बता रहे हैं। बता दें कि श्री करतारपुर साहिब की यात्रा के दौरान सिद्धू ने इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया था, और इससे पहले पाकिस्तान दौरे पर सिद्धू, पाक आर्मी चीफ बाजवा से गले भी मिल चुके हैं। लेकिन उन्होंने शायद देश के वीर जवानों की शहादत पर श्रद्धांजलि देना उचित नहीं समझा। इस पर देशभर के सोशल मीडिया यूज़र्स भड़क गए। अमीरा नाम की एक यूजर ने सिद्धू को घेरते हुए लिखा कि, 'कल चुप्पी और आज चापलूसी? प्राथमिकता। क्या आपका व्यवहार देश में नए सिखों का प्रतिनिधित्व करता है?'

@Mourinhojose01 ने कि नवजोत सिंह सिद्धू को ‘बिन पेंदी का लोटा’ बताते हुए लिखा कि, '1 लाइन CDS बिपिन रावत के लिए श्रद्धांजलि के लिए भी लिख दे, तेरा बाजवा बुरा नहीं मानेगा।' एक अन्य यूज़र रिशव खंडेलवाल ने सिद्धू की प्राथमिकताओं को एक-एक कर गिनाया। उन्होंने लिखा कि, 'जनरल बिपिन रावत के निधन पर एक भी शब्द नहीं। न ही बिपिन रावत की पत्नी सहित उन 11 भाइयों के लिए एक भी शब्द। जीवन मरण की जंग लड़ रहे भाई के लिए कोई प्रार्थना नहीं। सारा प्यार, सारी खुशी। सब कुछ बाजवा और कांग्रेस के लिए।'

Punjab Assembly Elections: अरविंद केजरीवाल के निशाने पर चरणजीत सिंह चन्नी

चीन के आक्रमण पर कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया

संसद का शीतकालीन सत्र : भाजपा की बैठक जारी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -