CWG में नवीन सिहाग ने मचाया धमाल, भारत के नाम हुआ एक और मेडल
CWG में नवीन सिहाग ने मचाया धमाल, भारत के नाम हुआ एक और मेडल
Share:

कॉमनवैल्थ गेम्स 2022 की कुश्ती स्पर्धा के 74 किग्रा. वर्ग में भारत के पहलवान नवीन सिहाग ने देश को छठा गोल्ड मेडल जीताया है। नवीन के सामने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के ताहिर थे लेकिन भारत के पहलवान ने अपने दांव पेच से यह मुकाबला एकतरफा  कर दिया है। नवीन के इस मेडल के साथ इंडिया के गेम्स में कुल 10 मेडल हो गए। वेटलिफ्टिंग से भी इंडिया ने 10 मेडल भी जीत लिया है। 

कॉमनवैल्थ गेम्स 2022 में ऐसा रहा नवीन का सफर

राऊंड 16 (जीत) : नाइजीरिया के जान के विरुद्ध पहला ही मुकाबला जोरदार हुआ। नवीन इसमें 13-3 से जीतने मे कामयाब हो गए। क्वार्टरफाइनल (जीत) : सिंगापुर के लो होंग येओव के विरुद्ध मुकाबला भी एकतरफा रहा। उन्होंने 10-0 से इस मुकाबले में जीत हासिल कर ली।

सेमीफाइनल (जीत) : इंगलैंड के चार्ली बॉलिंग के विरुद्ध भी नवीन ने एकतरफा मुकाबला भी खेल चुके है। भारतीय पहलवान की तेजी के आगे वह टिक नहीं पाए। नवीन ने यह मुकाबला 12-1 से जीतकर फाइनल में स्थान बना लिया है।

फाइनल (जीत) : नवीन का फाइनल में पाकिस्तान के ताहिर के साथ मुकाबला हुआ। पाक पहलवान नवीन के दांवपेच के आगे टिक नहीं पाया और 9-0 से मुकाबला गंवा बैठा। 

कॉमनवैल्थ गेम्स की रैसलिंग स्पर्धा में भारत के गोल्ड
गोल्ड : बजरंग पुनिया, 65 किग्रा फ्रीस्टाइल
गोल्ड : साक्षी मलिक, 62 किग्रा फ्रीस्टाइल 
गोल्ड : दीपक पुनिया, 86 किग्रा फ्रीस्टाइल
गोल्ड : रवि कुमार, दहिया 57 किग्रा फ्रीस्टाइल 
गोल्ड : विनेश फोगट, 53 किग्रा नॉर्डिक फार्मेट
गोल्ड : नवीन सिहाग, 76 किग्रा फ्रीस्टाइल

राष्ट्रमंडल खेल में 200 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंची हिमा

भारत के नाम हुआ 14वां मेडल, पंजाब के लाल ने कर दिखाया कमाल

अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की 4x400 मीटर रिले टीम ने बनाया नया रिकॉर्ड

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -