नौसेना प्रमुख ईरान के दौरे पर
नौसेना प्रमुख ईरान के दौरे पर
Share:

नई दिल्ली : नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने आज रविवार को ईरान का 5 दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए .वहां वे नौसैन्य ताकतों के सम्मेलन में शामिल होंगे. इससे दोनों देशों की नौसेना के बीच भागीदारी मजबूत होगी.

नौ सेना प्रमुख के इस दौरे के बारे में भारतीय नौसेना ने कहा कि 23 से 25 अप्रैल तक तेहरान में हिंद महासागर नौसेना संगोष्ठी ( आईओएनएस ) और प्रमुखों का 6 ठा सम्मेलन होगा. बता दें कि हिंद महासागर क्षेत्र के देशों की क्षेत्रीय ताकत को भुनाने के लिए फरवरी 2008 में इसकी पहल भारत ने ही की थी.तब से यह आईओएनएस क्षेत्र में नौसेना का महत्वपूर्ण मंच बन गया है. इसमें 23 सदस्य देशऔर नौ राष्ट्र पर्यवेक्षक शामिल हैं.

आपको बता दें कि नौ सेना के अनुसार नौसैन्य प्रमुख के इस दौरे का उद्देश्य भारत और ईरान के बीच द्विपक्षीय नौसैन्य संबंधों को मजबूत करने के साथ ही नौसैन्य सहयोग के लिए नये अवसर को तलाशना भी है. इसीलिए नौ सेना प्रमुख सुनील लांबा आईओएनएस केअलावा ईरानी नौसेना के कमांडर और कई अन्य राष्ट्रों के नौसैन्य प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगे.

यह भी देखें

लड़कियों को झांसा देने वाला नेवी अफसर गिरफ्तार

वायु सेना का युद्धाभ्यास चीन-पाक सीमा पर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -