सफारी घूमने गए पर्यटकों पर बाघ लपका, खौफ ने किया बुरा हाल

सफारी घूमने गए पर्यटकों पर बाघ लपका, खौफ ने किया बुरा हाल
Share:

छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में एशिया के मानव द्वारा बनाया गया जंगल सफारी में लोग आए दिन घूमने के लिए कई पर्यटक आते हैं. लेकिन, शनिवार को घूमने आए पर्यटकों की जान पर बन आई. दरअसल, जब पर्यटक जंगल के बीच में घूम रहे थे. तभी एक बाघ बस के करीब आ गया, बस की जाली से बाहर की ओर खड़ा बाघ पर्यटकों को देखकर दहाड़ने लगा. बाघ को अपने इतना करीब देखकर सहम गए. बस के अंदर मौजूद छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं ने चीख पुकार शुरू कर दी. इसके बाद दूसरा वाहन की मदद के जरिए पर्यटकों को निकाला गया. 

साध्वी प्राची का कांग्रेस पर वॉर, कहा- नेहरू खानदान ने की गोडसे को बदनाम करने की साजिश

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हाल ही में रायपुर स्थित जंगल सफारी के किराय में कटौती की गई है. नए किराय के अनुसार, अब 100 रुपये में ही पर्यटक जंगर सफारी का मजा ले सकते हैं.  वहीं, बच्चों के लिए ये किराया महज 25 रुपये कर दिया गया है. एसी बस में सफर करने के लिए अब से पर्यटकों को 300 से लेकर 150 रुपये देने होंगे. एसी बस में बच्चों का किराया 100 रुपये से कम करके 50 रुपये कर दिया है. वहीं, एसी बसों में बारह साल तक के बच्चों का टिकट 25 रुपए ही लिया जाएगा.   

नागरिकता कानून के विरोध में जल रहा असम और बंगाल, 5 ट्रेन और 30 बसें फूंकी                                                                                                         कैबिनेट की बैठक में नवंबर में ये फैसला लिया गया था. इसी के साथ जंगल सफारी के जू के किराय में भी फेर बदल कर दी गई है. जू यानी चिड़ियाघर के लिए पहले जंगल सफारी के साथ ही पैसे दिए जाते थे. लेकिन अब जू का पैकेज अलग कर दिया गया है. अब से जू का टिकट 50 रुपए तय किया गया है. 12 से 18 साल तक की उम्र के बच्चों का टिकट 25 रुपए है. वहीं चिड़ियाघर में 12 साल से कम उम्र के बच्चों की एंट्री फ्री कर दी गई है. 

केंद्र सरकार नक्सलवाद के खिलाफ बड़ा कदम उठाने की कर रही तैयारी, जाने पूरी डिटेल्स

Ind Vs WI: लगातार 10वीं वनडे सीरीज जीतने के लिए उतरेगा भारत, विंडीज करना चाहेगा उलटफेर

यहां बिक रहा है हवा से बना सेहतमंद पानी, कीमत 8 रुपए बोतल

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -