72 घंटे से बंद है नेशनल हाईवे, भूख-प्यास से बेहाल 600 यात्री
72 घंटे से बंद है नेशनल हाईवे, भूख-प्यास से बेहाल 600 यात्री
Share:

देहरादून: भारत-चीन सीमा पर नेशनल हाईवे (NH) बीते 72 घंटे से बंद है। हाईवे बंद होने के कारण सड़क पर भूखे-प्यासे यात्रियों की रात गुजर रही है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में 72 घंटे से ज्यादा वक़्त से लिपूलेख तवाघाट एनएच बंद रहने से 600 से ज्यादा यात्रियों समेत स्थानीय माइग्रेशन गांव जाने वाले लोग फंसे हुए हैं। उत्तर प्रदेश, गुजरात, दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अन्य प्रदेशों से आदि कैलास यात्रा को जाने वाले तीर्थ यात्री भी फंसे हुए हैं। पुलिस व SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर 200 फंसे यात्रियों को निकाला व पूर्व में जारी पास के आधार पर 16 यात्रियों को बंद सड़क पार कराकर आगे की यात्रा पर भेजा।  

लोग इस नेशनल हाईवे के खुलने की प्रतीक्षा करते रहे। इसके बाद भी देर शाम तक नेशनल हाईवे नहीं खुलने से लोगों के हाथ निराशा ही लगी। कलेक्टर रीना जोशी के आदेश पर SDRF, पुलिस की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। इस के चलते कई यात्रियों को रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर निकाला गया। लखनपुर के पास यह नेशनल हाईवे मंगलवार से बंद है। इस नेशनल हाईवे में निरंतर पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन की वजह से यातायात ठप पड़ा है। सीमा सड़क संगठन इस नेशनल हाईवे को खोलने में जुटा है खराब मौसम व पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन की वजह से उसे सफलता नहीं मिल पा रही है।

वही 3 दिन से ज्यादा वक़्त से लोग धारचूला में होटलों में रहकर मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं, फिर भी मार्ग नहीं खुलने से उन्हें समस्या हो रही है। आए दिन मार्ग के बंद रहने से इस बार आदि कैलास में आए यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्भाधार में भी इससे पूर्व हुए भूस्खलन से कई दिन मार्ग बंद रहा है। पहाड़ी से निरंतर हो रहे भूस्खलन के बीच अभी भी जल्द मार्ग में यातायात बहाल करना चुनौती बना हुआ है। ऐसे में ओम पर्वत व आदि कैलाश की यात्रा पर जा रहे लोगों की समस्या जल्द समाप्त होते दिखाई नहीं दे  रही है। वही नेशनल हाईवे के बंद रहने के बाद यहां सड़क के दोनों तरफ लखनपुर में गाड़ियों की कतार लग गई है। यहां पर पुलिस व SDRF की टीम ने यात्रियों को रेस्क्यू कर बंद सड़क में एक तरफ से दूसरी तरफ पहुंचाया।

ओडिशा ट्रेन हादसा: अगर 'कवच' लगा होता, तो नहीं जाती सैकड़ों लोगों की जान

'अखिलेश यादव केवल नाम के अध्यक्ष, पार्टी की कमान तो..' , मुलायम सिंह के समधी का सपा पर हमला

ओडिशा ट्रेन हादसे में ममता बनर्जी ने जताई साजिश की आशंका, कहा- कुछ तो हुआ होगा, उचित जांच होने दीजिए..

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -