ISL Auction : सबसे महंगे बिके सुनील छेत्री, मुम्बई सिटी FC ने ख़रीदा
ISL Auction : सबसे महंगे बिके सुनील छेत्री, मुम्बई सिटी FC ने ख़रीदा
Share:

भारत की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री 1.20 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि के साथ 2015 इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के लिए मुम्बई सिटी एफसी के साथ जुड़ गए हैं। यहां शुक्रवार को जारी नीलामी में चार बार के AIFF प्लेअर आफ द इअर छेत्री की आधार कीमत 80 लाख रुपये थी। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 87 मैच खेले हैं और 50 गोल किए हैं। आईएसएल के दूसरे संस्करण का आगाज तीन अक्टूबर से होगा। छेत्री के अलावा मिडफील्डर इग्युनसन लिंगदोह की आधार कीमत 27.5 लाख रुपये थी और उनको एफसी पुणे सिटी ने 1.05 करोड़ रुपये में हासिल किया। इसी तरह डिफेंडर एनास एदाथोदिका को दिल्ली डायनामोज ने 41 लाख रुपये में हासिल किया। उनकी आधारत कीमत 40 लाख रुपये थी।

बेंगलुरू एफस के मिडफील्डर थोई सिंह की आधार कीमत 39 लाख थी और उनहें चेन्नयिन एफसी ने 86 लाख में अपने साथ जोड़ा। आईलीग क्लब रॉयल वाहिंगदोह के ममिडफील्डर जैकीचंद सिंह को पुणे सिटी एफसी ने 45 लाख में अपने साथ किया। उनकी आधार कीमत 20 लाख रुपये थी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -