नक्सलियों के साये में इस गांव ने स्वच्छ भारत अभियान को दिया अंजाम

नक्सलियों के साये में इस गांव ने स्वच्छ भारत अभियान को दिया अंजाम
Share:

छत्तीसगढ़ राज्य में नक्सलियों का प्रभाव काफी अधिक है. सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है. सरकार ने बीते काफी समय में कई कार्यवाही को अंजाम दिया है. जिसका परिणाम देखने को मिल रहा है. बता दे कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के 342 की आबादी वाले तुरठा पंचायत के ग्रामीण सामूहिक सहभागिता से स्वच्छता की अलख जलाकर स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में लगे हैं.दुनिया की चकाचौंध से दूर इस गांव में नई पीढ़ी की भविष्य की चिंता इस कदर है कि स्वछता और जल संरक्षण की दिशा में यहां कारगर कदम उठाए रहे हैं.यहां स्वच्छता को लेकर जो मुहिम चल रही है वह अपने आप में अनूठी है. पूरे गांव के लोग मिलकर गांव की सफाई करते हैं. स्वच्छता के इस संकल्प के साथ इन्होंने अपने गांव का कायाकल्प कर दिया है.

आर्मी डे : आर्मी चीफ नरवाणे ने अनुच्‍छेद 370 को बताया ऐतिहासिक फैसला, कहा-पाकिस्‍तान के साथ प्रॉक्‍सी वार....

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हर रविवार गांव के प्रत्येक घर से एक एक व्यक्ति हाथों में झाड़ू लेकर गली-मोहल्लों की सफाई करता है.63 परिवारों वाले इस गांव की एक और खासियत काफी प्रभावित करने वाली है. यहां नक्सलियों के डर से गांव छोड़कर जिला मुख्यालय गए लोगों की खाली जमीन पर सामूहिक खेती कर फसल ली जा रही है. इसके एवज में जो धन उपार्जन होता है उससे गांव के विकास कार्य में आर्थिक सहयोग मिल रहा है.गांव के युवा और बुजुर्गों के बीच आपसी तालमेल इस कदर है कि सामूहिक फैसले के खिलाफ कोई भी ग्रामीण आगे नहीं आता है.

विधानसभा चुनाव: दिल्ली में पार्टियों की बढ़ी मुश्किलें, तेज हुई तकरार

अगर आपको नही पता तो बता दे कि जंगल और खेतों में शौच की कुरीति को खत्म करने के लिए गांव के हर एक घर में शौचालय बनाया गया है. गांव में तीन-तीन लोगों के कई समूह बनाए गए हैं जो शौचालय की उपयोगिता के लिए लोगों को प्रोत्साहित करते हैं. गांव में खुले में शौच पर बहुत पहले से ही जुर्माने का नियम लागू है. खुले में शौच की कुप्रथा रोकने के लिए काम करने पर छह सौ रूप प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इस नियम के चलते अब पूरे गांव में लोग शौचालय का उपयोग कर रहे हैं.

शाहीन बाग़ में बढ़ा प्रदर्शन, शामिल हुए पंजाब से आए लोग

Weather Update: उत्तर भारत में भीषण बर्फबारी से बेहाल जनता, कई इलाकों में पर्यटक फंसे

एसडीएम शिवानी के भवानी अवतार ने माफिया की कमर तोड़ी, दबंगों पर एक्शन ने बनाया लोकप्रिय

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -