कोरोना वायरस : मजदूरों को लगा बड़ा झटका, हो सकते है इतने दिनों के लिए क्वारंटाइन
कोरोना वायरस : मजदूरों को लगा बड़ा झटका, हो सकते है इतने दिनों के लिए क्वारंटाइन
Share:

भारत में जारी लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में मजदूर शहर छोड़कर गांव जाने को मजबूर हैं. सरकार ने लॉकडाउन कोरोना वायरस की वजह से लागू किया है. वही, हाइवे व सड़कों पर बड़ी संख्या में मजदूरों के पैदल जाने पर जहां महामारी के और फैलने की आशंका है, वहीं केंद्र सरकार ने राज्यों को को निर्देश दिया है कि वो सुनिश्चित करें कि दूसरे शहरों में लोगों की आवाजाही न हो.  

इंदौर में लॉकडाउन पर और बरती जाएगी सख्ती, ऑड-ईवन आदेश भी हुए निरस्त

पलायन को लेकर केंद्र सरकार ने निर्देश दिया है कि जो लोग भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए एक जगह से दूसरी जगह गए हैं, उन्हें कम से कम 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाए. यह निर्देश सभी राज्य सरकारों को जारी कर दिया गया है. उनके लिए खानपान की व्यवस्था भी की जाए और उनके वहां रहने के लिए जरूरी कदम भी उठाए जाएं. लेकिन इस बीच देखा गया है कि प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं.

कपिल सिब्बल का पीएम मोदी पर हमला, कहा- जनता कर्फ्यू के लिए नोटिस, लॉकडाउन के लिए क्यों नहीं ?

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि केंद्र की ओर से सभी राज्यों सरकारों को सीमाएं सील करने के लिए कहा गया है. सभी राज्यों को यह भी निर्देश दिया गया है कि हाइवे पर भी किसी तरह का आवगमन नहीं होना चाहिए. जरूरतमंदों को खाना और रहने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए. इसके साथ ही नोटिस में यह भी साफ तौर पर कहा गया कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर एक जगह से दूसरी जगह जाने वाले लोगों को कम से कम 14 दिन के लिए क्वारंटाइन करके निगरानी की जाए.

टीम इंडिया की 16 वर्षीय महिला क्रिकेटर ने कोरोना से लड़ने के लिए दिए एक लाख रुपए

जम्मू कश्मीर में 'कोरोना' महामारी से दूसरी मौत. लोगों में दहशत का माहौल

लॉकडाउन में बिजली विभाग का बड़ा फैसला, 3 महीने के औसत के आधार पर आएगा अप्रैल का बिल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -