Parliament Session : लोकसभा में तीन तलाक पर चर्चा जारी, ये पूरी रिपोर्ट
Parliament Session : लोकसभा में तीन तलाक पर चर्चा जारी, ये पूरी रिपोर्ट
Share:

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्‍यसभा में मंगलवार को तीन तलाक बिल पेश किया. विधेयक पर चर्चा जारी है. इस बीच दौरान विपक्ष की ओर से विरोध जताया जा रहा है. वहीं लोकसभा में उन्‍नाव मामले के शोर के बीच उपभोक्‍ता संरक्षण विधेयक पर चर्चा जारी है. कांग्रेस के नेता विजय साइ रेड्डी ने बताया कि पार्टी तीन तलाक बिल का विरोध करेगी और इसके खिलाफ वोट करेगी. आगे जाने पूरी जानकारी विस्तार से 

बंगाल में लिंचिंग की एक और घटना

अपने बयान में एनसीपी की सुप्रिया सुले ने कहा कि बिल में 'सरकार' को भी शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि रेल, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सेवाओं को लेकर आम लोगों को कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. वहीं भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल ने सदन में कहा कि पुराने कानून के कारण लंबित मामलों की बाढ़ आई हुई है. इससे पहले सदन में विपक्ष ने 'उन्‍नाव की बेटी को इंसाफ दो' और ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का क्‍या हुआ’ के नारे लगा. तीन तलाक बिल पर विरोध जताते हुए सरकार की सहयोगी जेडीयू ने सदन से वॉकआउट कर दिया.राज्‍यसभा में पेश किए गए तीन तलाक बिल पर कांग्रेस के आनंद शर्मा और नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने आपत्ति जताते हुए कहा कि बुधवार को सदन सुबह जल्‍दी चला लें और 200 साल पुराने सभी बिल पारित कर लें. उन्‍होंने बिल को कमेटी में न भेजे जाने पर भी गुस्‍सा जाहिर किया और कहा, 'एक तो बगैर कमेटी में भेजे बिल पास कर रहे हैं और लंच-डिनर भी यहीं करना पड़ेगा.' इसके बाद लंच के लिए सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.

मदरसे में अवैध रूप से रह रहे थे 4 संदिग्ध, 3 शिक्षकों सहित सभी गिरफ्तार

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कांग्रेस ने उन्‍नाव मामले को उठाते हुए गृहमंत्री से सदन में जवाब की मांग की है. जबकि भाजपा का कहना है कि सपा व कांग्रेस उन्‍नाव हादसे पर राजनीति कर रही है और यूपी सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा है कि आज 12 बजे राज्‍य सभा में तीन तलाक विधेयक पेश किया जाएगा. हमारे पास 11 विधेयक लंबित पड़े हैं जिन्‍हें आज पारित होना है. अब तक लोक सभा व राज्‍य सभा से 15 विधेयक पारित किया जा चुका है.सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा, ‘उन्‍नाव दुष्‍कर्म पीड़िता के साथ सड़क हादसा दुर्भाग्‍यपूर्ण है. देश की महिलाएं इसपर हैरान हैं। भाजपा नेताओं के इशारे पर पीड़िता के पिता को पुलिस कस्‍टडी में पिटा गया, जब वह खुद को आग लगाने लगी तब एफआइआर रजिस्‍टर किया गया. स्‍वाभाविक है कि लोग सरकार व भाजपा विधायक से सवाल कर रहे हैं.' 

लुधियाना पुलिस ने पकड़ी हेरोइन की बड़ी खेप, भारी मात्रा में नकदी भी बरामद

नशा खिलाकर टैक्सी लूटने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

दाऊद इब्राहिम के भतीजे रिजवान पर लगा मकोका, ACP को मिला जांच का जिम्मा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -