कोरोना : आखिर कैसे भारत वापस लौटे नेपाल में फंसे भारतीय पर्यटक
कोरोना : आखिर कैसे भारत वापस लौटे नेपाल में फंसे भारतीय पर्यटक
Share:

पिछले चार दिनों से फंसे 44 भारतीय पर्यटक शुक्रवार की देर रात भारत पहुंच गए. यह पर्यटक भारत- नेपाल सीमा सील होने से नेपाल के बेलहिया में फंसे हुए थे. सभी पर्यटकों को सोनौली स्थित गेस्ट हाउस में ठहराया गया है.

कोरोना वायरस : प्रधानमंत्री राहत कोष में इस कंपनी से मिल सकती है बड़ी रकम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को महराजगंज के जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार व एसपी रोहित सिंह सजवान ने इन पर्यटकों से मिल कर हाल जाना. उन्हें कोई असुविधा न हो, इसके लिए स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया. पर्यटकों के फंसे होने की जानकारी मिलने के जिलाधिकारी ने नेपाल के रुपंदेही जिले के समकक्ष अधिकारी सीडीओ महादेव पंत से फोन पर वार्ता की. जिलाधिकारी के निर्देश पर भेजे गए एसडीएम नौतनवां जसधीर ङ्क्षसह व सीओ राजू कुमार साव बेलहिया पहुंचे और सभी को सोनौली सीमा से भारत में प्रवेश दिलाया. इनमें तमिलनाडु के 32, मणिपुर, मध्य प्रदेश के एक-एक, उत्तर प्रदेश के बस्ती के एक,  इलाहाबाद के पांच व वाराणसी, गोरखपुर के दो-दो पर्यटक हैं.

लॉकडाउन : शराबी की हुई हालत खराब, निराश होकर किया ऐसा काम

जानिए किन लोगों को लाया गया वापस 

चेन्नई (तमिलनाडु) के एम. अरुमुगन, ए. सरस्वती, अनंति, करपागम, नीलावती, एल. जगनाथन, जे. बराठी, बी. विनोठी, पी. बरन, बी.रनुगा, पी. धनालक्ष्मी, पी. करुणापई, चितरा श्रीराम, के. अलामालू, कृष्णमूर्ति, रंगामल, आर. पलानी, के. विनोद, बसैय्या, मनोगरी, शकुंतला, मुथुरलक्ष्मी, पलायन स्वामी, शांति, लक्ष्मी, सलवागंथी, जया बराठी, बैज्ञाम, एस. मंगलम, चंदीरा, ई. नवानीथन, कस्तूरी. इंफाल (मणिपुर) की लक्की गौंडा. इंदौर (मध्य प्रदेश) के सतीश लोहवंशी, बस्ती (उत्तर प्रदेश) के उर्मिला रामानंद पाल, गोरखपुर के सुमित शर्मा व आनंद, इलाहाबाद के भोलानाथ, रङ्क्षवद्र कुमार, राजकुमार, मनीकुंदन, भीम प्रसाद भंडारी और वाराणसी के साबिर व सलीम को नेपाल  से लाया गया है.

क्या दोबारा संक्रमित हो सकते है कोरोना से ठीक हुए मरीज ?

दूरसंचार संगठन ने की अपील इंटरनेट का करें सही उपयोग

पाकिस्तानी नागरिकों को भारत ने वापस भेजा स्वदेश, जाने क्यों

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -