फिल्म वेटिंग की स्क्रिप्ट से सम्मोहित हुए नासिर


नई दिल्ली : हिंदी सिनेमा जगत के मंझे हुए अभिनेता नसीरूद्दीन शाह का मानना है कि पटकथा कई फिल्मों में स्टार होती है, साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी आगामी फिल्म ‘वेटिंग की कहानी कुछ मिनट तक पढऩे के बाद वह जान गये कि वह उसे कर सकते है क्योंकि इसकी पटकथा सम्मोहित करने वाली है। 66 वर्षीय अभिनेता कल्कि कोचलीन के साथ अनू मेमन की फिल्म में नजर आने वाले हैं। 

वेटिंग फिल्म की कहानी दो लोगों के विशेष रिश्ते पर आधारित है जिनकी एक-दूसरे से एक अस्पताल में दोस्ती होती है ये कोमा में पड़े अपने जीवन साथियों की देखभाल कर रहे होते हैं। शाह ने बताया, ‘‘मुझे लंदन से रजिस्टर्ड पोस्ट से पटकथा मिली। अनू ने बताया कि वह मुझसे कुछ समय से संपर्क करना चाह रही है। मैंने एक बार इसे पढ़ा और इसमें काम करने का निर्णय लिया। मैं पटकथा से सम्मोहित  हो गया।’’ 

नासिर ने बताया कि उन्होंने अपने कैरियर में ज्यादातर समय पटकथा पढऩे के शुरूआती कुछ मिनटों में ही इस बात का फैसला किया है कि यह फिल्म करनी है या नहीं। ‘वेटिंग’ 27 मई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -