नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जिले के एक किसान ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नितिन गडकरी को कृषि मंत्री बनाए जाने की मांग उठाई है. किसान संजय साठे ने पीएम मोदी को लिखे खत में नितिन गडकरी के उनके सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाज़रानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री के पद पर रहने के दौरान किए कामों की प्रशंसा करते हुए उन्हें अब कृषि मंत्रालय का प्रभार सौंपने की मांग की है.
संजय साथे के मुताबिक गडकरी ने जिस तरह से सड़क और परिवहन के क्षेत्र में कार्य किया है, कृषि मंत्री बनाए जाने पर वह इस क्षेत्र में भी अच्छे से ध्यान देंगे. जिससे किसानों को लाभ होगा और किसानों की वर्तमान हालत में सुधार होगा. इसलिए वे वह चाहते हैं कि नितिन गडकरी को इस बार कृषि मंत्री बनाया जाए.
आपको बता दें कि यह वही किसान संजय साठे हैं, जिन्होंने 2018 में प्याज के दाम ना मिलने पर पीएमओ को 1064 रुपये का मनीऑर्डर किया था. जिसके बाद वह बेहद सुर्खियों में रहे थे. निफाड के नैताले गांव के निवासी संजय साठे ने पीएम नरेंद्र मोदी को इस खत के साथ एक पार्सल भी पहुँचाया है. जिसमें एक गांधी टोपी, दो रुमाल और हाथ से लिखा हुआ पत्र है.
एनबीएफसी के लिये कर्ज प्रतिभूतिकरण की राहत अवधि तिथि में हुई बढ़ोतरी
गुरुवार को बढ़त के साथ हुई रुपये की शुरुआत
नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले आज कम हुए पेट्रोल और डीजल के दाम