रूस से हुआ नासा का 49 करोड़ डॉलर का अनुबन्द्ध
रूस से हुआ नासा का 49 करोड़ डॉलर का अनुबन्द्ध
Share:

वाशिंगटन : हाल ही में नासा के द्वारा रूस की अंतरिक्ष एजेंसी के साथ एक करार किया है जिसमे यह बताया गया है कि वह अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक ले जाएगी. लेकिन इसके लिए जो करार किया गया था उसे बढ़ा दिया गया है और यह करार 49 करोड़ डॉलर का है. साथ ही आपको यह भी स्पष्ट कर दे कि यह जानकारी खुद अमेरिकी एजेंसी ने साझा की है. यह भी बताया जा रहा है कि इस करार के तहत अमेरिका अपने अंतरिक्ष यात्रियों को कक्षा में भजने के लिए रूस पर विश्वास को जारी रखेगा. गौरतलब है कि शीत युद्ध के बाद से ही दोनों देशो के बीच के संबंद्ध सबसे निचले स्तर पर पहुँच चुके है लेकिन इसके बावजूद भी दोनों देशों के बीच यह अनुबन्द्ध साल 2019 तक रहने वाला है.

गौरतलब है कि अमेरिका के द्वारा जुलाई 2012 में अंतरिक्ष शटल कार्यक्रम को बंद कर दिया गया था और इसके बाद से ही अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुँचने के लिए उसे रूस का सहारा लेना पड़ा था और वह अभी भी रूस पर इसके लिए निर्भर है. नासा ने अपने एक बयान में यह बात स्पष्ट की है कि पिछले 5 सालों से अमेरिकी कंपनियों बोइंग और स्पेसएक्स से निजी यान के विकास के लिए किसी तरह का कोई फण्ड नहीं मिल पाया है जिसके चलते यह कदम उठाया गया है. बस इसीके कारण अमेरिका को रूसी संघीय अंतरिक्ष एजेंसी के अंतरिक्षयानों के उपयोग के लिए यह भुगतान करना होगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -