नरसिंहपुर जिले के सरपंच को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने किया गिरफ्तार
नरसिंहपुर जिले के सरपंच को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने किया गिरफ्तार
Share:

नरसिंहपुरः करेली के बासादेही नयाखेड़ा का सरपंच कमल अग्रवाल ठेकेदार रामकुमार पटेल से गांव के हाट बाजार की कार्य पूर्णता का प्रमाण देने 40 हजार की रिश्वत मांग रहा था। तभी  मोके पर पहुचकर लोकायुक्त जबलपुर ने 10 हजार रुपए लेते हुए रंगेहाथो पकड़ लिया और  गिरफ्तार कर लिया।

जबकि गांव के हाट बाजार का कार्य बहुत पहले ही पूर्ण हो चुका था। रामकुमार जब भी सरपंच से प्रमाण पत्र देने को कहता कमल अग्रवाल उससे रुपयों की मांग कर देता। आखिरकार थक-हारकार ठेकेदार ने मामले की शिकायत लोकायुक्त में कर दी। बुधवार दोपहर रिश्वत की पहली किश्त के रूप में जैसे ही सरपंच ने ठेकेदार से 10 हजार रुपए लिए, पहले से ही घात लगाए बैठी लोकायुक्त टीम ने उसे करेली बस्ती चौराहा की एक होटल से गिरफ्तार कर लिया।

शिकायत पर बासादेही सरपंच कमल अग्रवाल को 10 हजार रुपए लेते रंगेहाथ पकड़ा है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 
 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -