नरसिंह जायेगा सोना लेकर आएगा
नरसिंह जायेगा सोना लेकर आएगा
Share:

नई दिल्ली/सोनीपत: डोपिंग मामले में फंसे ओलिंपिक क्वालिफाई पहलवान नरसिंह यादव को सोमवार को नाडा ने क्लीन चिट दे दी है. नाडा के फैसले के बाद उनके रियो ओलिंपिक में जाने की संभावना बढ़ गई है|

नाडा से क्लीन चिट मिलने में नरसिंह को अपने रूमपार्टनर संदीप तुलसी यादव के भी डोप टेस्ट में फेल होने का फायदा मिला. नाडा डिसप्लिनरी पैनल ने माना कि संदीप ओलिंपिक टीम में नहीं हैं. उनका कोई टूर्नामेंट भी अभी नहीं है. ऐसे में पैनल को लगता है कि नरसिंह साजिश का शिकार हुए|

नाडा द्वारा क्लीन चिट मिलते ही रेसलर नरसिंह ने कहा कि वो इस फैसले से काफी खुश हैं. मैं अब देश के लिए ओलिंपिक में जीतने का और इंतजार नहीं कर सकता. उन्होंने मीडिया, फैन्स और  सभी लोगों को शुक्रिया अदा किया|

नाडा डिसिप्लिनरी पैनल ने कहा नरसिंह के खाने के साथ मिलावट की गई थी. पैनल का मानना है कि प्रैक्टिस करने के दौरान कोई एथलीट लगातार अपनी ड्रिंक पर नजर नहीं रख सकता. ये एथलीट की लापरवाही नहीं है|

यहां यह बताना उचित है कि नरसिंह 25 जून और 5 जुलाई को हुए डोप टेस्ट में फेल हो गए थे. 24 जुलाई को मामले का खुलासा होने के बाद ये विवाद बढ़ा. विवाद सामने आने पर रियो ओलिंपिक में प्रवीण कुमार राणा को भेजने का ऐलान हुआ था|

उधर, क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआईए) टीम ने रविवार को सोनीपत साई सेंटर की डायरेक्टर राधिका श्रीमान से पूछताछ की. ​सीआईए इंचार्ज इंदीवीर ने कहा कि हॉस्टल की सिक्युरिटी, बाहरी लोगों के आने जाने, प्लेयर्स की लिखित शिकायत को जांच में शामिल किया गया है|

वहीं, टीम कोच सतपाल के अखाड़े में प्रैक्टिस करने वाले नाबालिग पहलवान के घर भी पुलिस पहुंची. जहां पता चला कि आरोपी कांवड़ लेने हरिद्वार गया है सीआईए ने उसे 3 अगस्त तक जांच में शामिल होने का नोटिस दिया है. बता दें कि यह वही आरोपी है जिस पर नरसिंह के खाने में प्रतिबंधित दवा मिलाने का आरोप है. इससे पहले, नरसिंह ने नाडा के सामने सुनवाई में 500 पेज का हलफनामा पेश किया इसमें उन्होंने साजिश की बात दोहराई|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -