देवकीनन्दन ठाकुर को मिली क्लीन चिट, दर्ज हुई पत्रकार दंपति के विरुद्ध रिपोर्ट
देवकीनन्दन ठाकुर को मिली क्लीन चिट, दर्ज हुई पत्रकार दंपति के विरुद्ध रिपोर्ट
Share:

मथुरा: हाल ही में जो मामला सामने आया है वह उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद का है. जहाँ वृन्दावन के प्रसिद्ध प्रवचनकर्ता देवकीनन्दन ठाकुर तथा उनके दो सगे भाईयों सहित छह लोगों के खिलाफ एसी एसटी अधिनियम के तहत दयार करवाए गए मामले की जांच हो चुकी है. वहीं इस मामले में पुलिस ने कथावाचक एवं उनके भाईयों को क्लीन चिट भी दे दी है. आप सभी को यह भी पता ही होगा कि 'उनके खिलाफ घर में घुसकर अनुसूचित जाति समुदाय के व्यक्ति के साथ मारपीट तथा पत्नी के साथ कथित छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया गया था.'

वहीं इस मामले में पुलिस ने कथा वाचक एवं उनके भाईयों को क्लीन चिट दे दी है, और झूठा मुकदमा दर्ज कराने के आरोप में पत्रकार दंपति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है. मिली खबर के मुताबिक पुलिस ने देवकीनन्दन ठाकुर एवं उनके भाईयों के खिलाफ साक्ष्य न पाए जाने पर यह कार्यवाही की है वहीं रिपोर्ट में दर्ज कराए गए तीन अन्य नामजदों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दायर कर दिया गया है. इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर के आदेश पर मामले की जांच कर रहे सीओ रिफाइनरी वरुण कुमार की रिपोर्ट मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है.

मिली खबर के मुताबिक उन्होंने बताया स्वयं को पत्रकार बताने वाले पुष्पेंद्र कुमार ने भागवत वक्ता देवकीनन्दन, उनके भाई विजय शर्मा तथा श्यामसुंदर, प्रबंधक गजेंद्र, धर्मेंद्र व अमित के खिलाफ 27 फरवरी को मामला दायर करवाया था कि 'इन सभी ने उसके साथ घर में घुसकर मारपीट की तथा उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की थी.' उसके बाद कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया था कि, 'पुष्पेंद्र एवं उसकी पत्नी द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज कराए जाने के कारण दोनों के खिलाफ भादंवि की धारा 182 के तहत एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसके तहत जल्दी ही दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी.'

ताहिर हुसैन के रिश्तेदार भी थे दिल्ली हिंसा में शामिल, क्राइम ब्रांच को मिले पुख्ता प्रमाण

भीषण हादसा: सत्संगियों की गाड़ी और ट्राले में टक्कर

फेरों से पहले प्रेमी संग भाग गई दुल्हन तो इस जिद पर अड़ गया दूल्हा

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -