MP सरकार बाढ़ और आपदा प्रबंधन के लिए पूरी तरह सतर्क और अलर्ट है: नरोत्तम मिश्रा
MP सरकार बाढ़ और आपदा प्रबंधन के लिए पूरी तरह सतर्क और अलर्ट है: नरोत्तम मिश्रा
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्राने हाल ही बाढ़ की स्थिति को लेकर बात की। उन्होंने कहा, 'प्रदेश सरकार बाढ़ और आपदा प्रबंधन के लिए पूरी तरह सतर्क और अलर्ट है, बाढ़ और आपदा प्रबंधन के बल को सुदृढ़ करने के लिए सरकार ने 2425 होमगार्ड की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर एसडीईआरएफ को सौंपने का निर्णय लिया है।' इसी के साथ आगे उन्होंने कहा, 'आज सुबह शिवपुरी जिले के गौरा टीला गांव से 13 लोगों को रेस्क्यू किया है गया है, कल दतिया जिले में 33 लोगों का रेस्क्यू किया गया था, बाढ़ग्रस्त जिलों में 60 राहत शिविर बनाएं गए हैं जिनमें अभी करीब 12 हजार लोग हैं। बाढ़ से बंद हुए श्योपुर-मुरैना मार्ग पर आवागमन शुरू हो गया है। शिवपुरी और श्योपुर सड़क पर भी ट्रैफिक शुरू हो गया है।'

आप सभी को बता दें कि मध्यप्रदेश में बाढ़ से 1250 गांव प्रभावित हुए हैं, इनमें 294 गांव ज्यादा प्रभावित हैं। ऐसे में हाल ही में नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'बुधवार को दतिया जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों में जाकर बाढ़ पीड़ितों की मदद की और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमों की हौसला अफजाई की, कोटरा गांव में कुछ लोगों के बाढ़ में फंसे होने की सूचना मिलते ही मैं तत्काल स्पीड बोट से मौके पर पहुंचा, वहां घर की छत पर फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके बाद बोट में खराबी आ जाने के चलते मुझे भी एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की मदद से वहां से निकाला गया।'

इसी के साथ नरोत्तम मिश्रा ने एक ट्वीट भी किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'दतिया विधानसभा क्षेत्र के कोटरा गांव में 9 लोगों के सिंध नदी की बाढ़ में फंसे होने की सूचना मिलते ही तत्काल बोट से मौके पर पहुंचा। यहां बाढ़ का पानी लोगों के घरों में दूसरी मंजिल तक पहुंच गया था। बाढ़ में फंसे लोगों को तत्काल वायुसेना के हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कराया।'

Pegasus जासूसी मामले पर नहीं थम रहा विवाद, अब सरकार का पक्ष सुनेगी सुप्रीम कोर्ट

अब Paytm और Phonepe को टक्कर देगा Zomato, इस नए कारोबार में रखा कदम

तमिलनाडु सरकार का बड़ा फैसला, सितंबर से सभी क्षेत्रों में खोलेगी आंगनबाड़ी केंद्र

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -