MP: कोरोना से लेकर कांग्रेस तक पर नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज
MP: कोरोना से लेकर कांग्रेस तक पर नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संकट का माहौल अब सही हो रहा है। कोरोना के मामलों में अब कमी आने लगी है। ऐसे में इस बीच मंत्रियों के बयान तेजी से सामने आ रहे है। अब हाल ही में हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कई मुद्दों को लेकर बयान दिया है। हाल ही में प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान देते हुए कहा कि, ''प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति तेजी से नियंत्रण में आ रही है, मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सिर्फ 43 नए मामले सामने आए हैं जबकि 54 मरीज स्वस्थ हुए हैं, कोरोना संक्रमण दर 0.05% और रिकवरी रेट 98.80% है। कोरोना के कल 74,340 टेस्ट हुए हैं। प्रदेश में अभी एक्टिव केस 514 है।''

इसी के साथ उन्होंने पूर्व CM कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, ''कमलनाथ कोरोना संक्रमण और टीकाकरण से संबंधित आंकड़ों को लेकर सनसनी फैलाकर सुर्खियां बटोरना चाहते हैं, इस बारे में जब भी उनसे तथ्यपूर्ण जानकारी मांगी जाती है तो बगलें झांकने लगते हैं। भ्रम फैलाकर जनता को गुमराह करना कांग्रेस की संस्कृति बन गई है।''

इसी के साथ उन्होंने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा, 'पहले कांग्रेस तय कर ले सीबीआई पर भरोसा है या नहीं, राहुल गांधी, कमलनाथ समेत कांग्रेस तय कर ले क्या मांग करनी है, कांग्रेस के सभी नेता घर बैठे ट्वीट करते रहते हैं, लोगों को इतनी फुर्सत भी नहीं होनी चाहिए।' इसके अलावा उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के पूर्व PWD मंत्री ने तकनीकी मापदंड और लोड टेस्टिंग से पहले ही नसरुल्लागंज में पुल का उद्घाटन कर दिया, ऐसा कर उन्होंने लोगों की जान को खतरे में डालने का काम किया। यदि कोई दुर्घटना हो जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता? इस कारण उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है।'

MP: दो दिन लगेंगे केवल दूसरे डोज, चलाया जाएगा विशेष अभियान

पत्नी का क़त्ल कर पति ने खुद का किया ये हाल, वारदात देख रहे बेटे ने पुलिस तक पहुंचाई खबर

US, ब्राज़ील के बाद कोरोना से भारत में हुई सबसे अधिक मौत, इतने लाख मरीजों ने गंवाई जान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -