'कांग्रेस सांप्रदायिक तनाव फैलाने में लगी है', चूड़ी बेचने वाले युवक की पिटाई मामले में बोले नरोत्तम मिश्रा
'कांग्रेस सांप्रदायिक तनाव फैलाने में लगी है', चूड़ी बेचने वाले युवक की पिटाई मामले में बोले नरोत्तम मिश्रा
Share:

इंदौर: मध्‍य प्रदेश के इंदौर में चूड़ी बेचने वाले युवक के साथ मॉब लिंचिंग के मामले में अब लगातार नए मोड़ आने लगे हैं। यह मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। अब इस मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं। ऐसे में हाल ही में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा, 'मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार है, यहां कानून का राज है, यहां कोई भी अपनी मनमानी नहीं कर सकता। कांग्रेस के लोग जो सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं ये ठीक नहीं है। पता नहीं किसी मिट्टी के बने हैं।'

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा- 'कल इन्हें काजी साहब जिंदाबाद का नारा सुनाई दे गया पाकिस्तान जिंदाबाद। ये अद्भुत शक्ति इन्हीं को प्राप्त है। कमलनाथ को कब्रिस्तान के मुर्दों की बातचीत सुनाई दे जाती है। इस तरह की बात न कहें जिससे समाज टूटे या बंटे।' इसके अलावा उन्होंने पकड़े गए युवक को लेकर भी बड़ा खुलासा किया।

उन्‍होंने कहा, 'उसके पास तीन अलग-अलग नाम के पहचान पत्र मिले हैं। सिर्फ नाम ही नहीं बल्कि पिता के नाम भी तीनों पहचान पत्र में अलग-अलग दर्ज हैं। इसलिए ये मामला संदिग्ध लग रहा है। प्रदेश में जब राखी का त्यौहार मनाया जा रहा था और ऐसे में चूड़ी बेचने के नाम पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत भी थाने में दर्ज हुई है। पुलिस पूरे मामले में पड़ताल कर रही है। पूरे मामले को सांप्रदायिक रंग देना ठीक नहीं है। मारपीट करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है उनकी भी गिरफ्तारी की गई है। कांग्रेस इस मामले में घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश में जुटी है।'

BMC चुनाव: सोनू सूद, मिलिंद सोमन और रितेश देशमुख को बनाया गया मेयर प्रत्याशी!

150 दिनों बाद 1 फीसद से कम हुए सक्रीय मामले, पिछले 24 घंटों में मिले 25 हज़ार नए केस

महाराष्ट्र: 7 लोगों को खंभे से बांधकर पीटा, शक थी वजह

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -