फिर MP को बड़ी सौगात देंगे सिंधिया! गृह मंत्री से हुई मुलाक़ात
फिर MP को बड़ी सौगात देंगे सिंधिया! गृह मंत्री से हुई मुलाक़ात
Share:

भोपाल: भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आने वाले चुनाव को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली में मुलाकात की। इस समय मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने दिल्ली प्रवास पर है। अब उनकी मुलाकात से यह माना जा रहा है कि सिंधिया एक बार फिर से मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दे सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सिंधिया का आभार जताया है। जी दरअसल मुलाक़ात के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 'सिंधिया से मुलाकात में दतिया हवाई पट्टी से केन्द्र सरकार की UDAN योजना में नियमित फ्लाईट (flight) प्रारंभ करने की मांग की।'

इसी के साथ उन्होंने कहा, 'नागरिक उड्डयन मंत्री द्वारा मांग को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी प्रदान कर दी गई है।' इसके अलावा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह भी विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही दतिया से नियमित रूप से उड़ान प्रारंभ हो सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि, 'दतिया से किन-किन स्थानों के लिये फ्लाईट होगी, यह बाद में तय किया जायेगा।'

इसी के साथ गृह मंत्री डॉ। मिश्रा ने सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने पर केन्द्रीय मंत्री Scindia का आभार व्यक्त किया है। आप सभी को बता दें कि इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य Scindia ने मध्य प्रदेश को पिछले 65 दिनों में 44 नई उड़ानें की सौगात दी हैं। जी दरअसल जबलपुर से मुंबई, पुणे, सूरत, हैदराबाद और कोलकाता के लिए उड़ानें शुरू हुई हैं। इसी के साथ 20 अगस्त से जबलपुर से दिल्ली और इंदौर के लिए उड़ानें शुरू हुई हैं। वहीं आने वाले 31 अक्टूबर से भोपाल से दिल्ली के लिए सीधी विमान सेवा की शुरुआत की जा रहा है। ऐसा होने से यात्रियों को आवागमन करने में सुलभता मिलेगी।

विश्व बैंक ने दी श्रीलंका के 500 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण को मंजूरी

महात्मा गाँधी की वो 5 गलतियाँ जिनका खामियाज़ा आज भी भुगत रहा है भारत

गांधी जयंती पर अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में होगी विशेष प्रार्थना सभा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -