महामना मदनमोहन मालवीय की जयंती आज, मोदी-योगी सहित दिग्गजों ने किया नमन
महामना मदनमोहन मालवीय की जयंती आज, मोदी-योगी सहित दिग्गजों ने किया नमन
Share:

नई दिल्ली: सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के संस्थापक भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की आज 160वीं जयंती पर पूरा भारत उन्हें नमन कर रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए उनकी जयंती पर उन्हें याद किया है। सीएम योगी ने स्वदेशी एप Koo पर भी महामना को नमन किया है।

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद् और समाज सुधारक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।' वहीं, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, 'महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी, उत्कृष्ट शिक्षाविद, भारतीय संस्कृति के जीवंत संवाहक केन्द्र 'काशी हिन्दू विश्वविद्यालय' के संस्थापक, 'भारत रत्न' महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को उनकी जयंती पर कोटिश: नमन। 'महामना' का व्यक्तित्व एवं त्यागमय जीवन हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा।'

 

Koo App
महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी, उत्कृष्ट शिक्षाविद, भारतीय संस्कृति के जीवंत संवाहक केन्द्र ’काशी हिन्दू विश्वविद्यालय’ के संस्थापक, ’भारत रत्न’ महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को उनकी जयंती पर कोटिश: नमन। ’महामना’ का व्यक्तित्व एवं त्यागमय जीवन हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा। - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 25 Dec 2021

बता दें कि शिक्षा के क्षेत्र में मदन मोहन मालवीय जी का अहम योगदान रहा है। उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की नींव रखी। उन्होंने एक ऐसा विश्वविद्यालय बनाने का प्रण लिया था, जिसमें प्राचीन भारतीय परंपराओं को बरक़रार रखते हुए देश-दुनिया में हो रही तकनीकी प्रगति की भी शिक्षा दी जाए। 1916 में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय अस्तित्व में आया। उस वक़्त महात्मा गांधी ने ही मदन मोहन मालवीय को महामना की उपाधि से सम्मानित किया था।

बीच नदी में लगी आग..जलकर मर गए 39 लोग, 100 से ज्यादा घायल अस्पताल में भर्ती

हरभजन सिंह के वो 3 दमदार रिकॉर्ड, जिन्हे तोड़ना किसी भी गेंदबाज़ के लिए मुश्किल

गुजरात में बॉयलर फटा, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -