style="text-align: justify;">नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली मेट्रो में यात्रा की। मोदी ने धौलाकुआं से द्वारका तक की यात्रा की और सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर तस्वीर भी साझा की। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, "यात्रा का आनंद लिया। दिल्ली मेट्रो को धन्यवाद। श्रीधरन जी को धन्यवाद।" दिल्ली मेट्रो के पूर्व प्रमुख ई.श्रीधरन को 'मेट्रो मैन' के नाम से भी जाना जाता है।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "श्रीधरन जी मुझे दिल्ली मेट्रो का अनुभव बताया करते थे। आज मुझे द्वारका जाने के लिए मेट्रो में यात्रा का अवसर मिला।" फोटो में पीएम नरेंद्र मोदी, अजीत डोवाल नजर आ रहे है। पीएम के आगे-पीछे की कुछ सीटें खाली थीं। उनके साथ एसपीजी के सुरक्षा अधिकारी भी मेट्रो के डिब्बे में मौजूद थे।
बता दे कि नरेंद्र मोदी अपने काफिले के साथ नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ इंटलजेंस एकेडमी के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे, लेकिन काफिला जैसे ही धौला कुआं के पास पहुंचा अचानक मोदी अपनी गाडी से उत्तर गए और धौला कुआं की मेट्रो स्टेशन की ओर बढ़ गए। धौला कुआं से द्वारका के बीच उन्होंने 12 मिनट का मेट्रो सफर किया। बता दे कि मोदी मेट्रो से सफर करेंगे इस बात की जानकारी DMRC को नहीं थी.