PM ने शेयर की खूबसूरत फोटोज, लिखा- 'ये खबर आपको रोमांचित करेगी'
PM ने शेयर की खूबसूरत फोटोज, लिखा- 'ये खबर आपको रोमांचित करेगी'
Share:

नई दिल्‍ली : पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के सरदार सरोवर बांध और स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी के संबंध में ट्वीट करते हुए कहा गया है कि ये खबर आपको रोमांचित करेगी. उन्‍होंने साथ ही लिखा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सरदार सरोवर बांध का ऐतिहासिक रूप से जलस्‍तर बढ़कर 134.00 मी तक आ पहुंचा है. बांध के साथ सरदार पटेल की स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी की फोटो साझा शेयर करते हुए पीएम मोदी द्वारा कहा गया कि आशा है कि आप वहां इसको देखने के लिए जरूर जाएंगे.

साथ हे पीएम द्वारा अपने ट्वीट में स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी के संबंध में कहा गया है कि प्रतिष्ठित 'टाइम' ने 2019 की अपनी लिस्‍ट में इसको 100 सबसे महत्‍वपूर्ण स्‍थलों में शुमार किया गया है. कुछ दिन पहले केवल एक दिन में ही यहां 34 हजार लोग पहुंचे थे और इस बात की खुशी है कि ये लोकप्रिय पर्यटक स्‍थल के रूप में विकसित हो रहा है.

बता दें कि 31 अक्टूबर, 2013 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 137वीं जयंती के ख़ास मौके पर गुजरात के तत्‍कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार पटेल के स्मारक का शिलान्यास किया गया था और इसका नाम एकता की मूर्ति (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) रखा गया था. यह मूर्ति स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी (93 मीटर) से दोगुनी ऊंचाई की बनी है. इस प्रतिमा को एक छोटे चट्टानी द्वीप पर स्थापित किया है, जो कि केवाडिया में सरदार सरोवर बांध के सामने नर्मदा नदी के मध्य में स्थित है. सरदार वल्लभ भाई पटेल की यह प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा भी है. ख़ास बात यह है कि यह 5 वर्ष में बनी है. 

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी को लगा बड़ा झटका

योगी का गांधी परिवार पर हमला, कहा- एक परिवार उनकी बात कर रहा, जिन्हें तिरंगे से परहेज

बाढ़ पीड़ितों की सुध लेने वायनाड पहुंचे राहुल गांधी, राहत शिविरों का भी करेंगे दौरा

इस केंद्रीय मंत्री ने कहा, दोबारा बने भारत का नक्शा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -