ममता की तरह मोदी भी नेताजी पर गंभीर : कैलाश विजयवर्गीय
ममता की तरह मोदी भी नेताजी पर गंभीर : कैलाश विजयवर्गीय
Share:

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस से जुडी 64 गोपनीय फाइलें सार्वजनिक करने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस विषय पर गहरे चिंतन मनन में है व खबर आ रही है की प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने नेताजी के परिजनों को आठ दिन में सात बार टेलीफोन किया। पीएमओ ने उनसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से होने वाली बैठक में होने वाली बात के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी। व इस बात की जानकारी शनिवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के पोते चन्द्र बोस ने कही. बोस ने कहा की फोन पर बताया गया की ममता बनर्जी की तरह मोदी भी इस मुद्दे पर काफी गंभीर हैं और पीएमओ भी काफी सक्रिय है। 

व प्रधानमंत्री और नेताजी के परिजनों के बीच 14 अक्टूबर को बैठक होने वाली है. व सभवतः पीएमओ संभवत: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और केन्द्रीय गृह सचिव को बैठक में बुलाएगा। बीजेपी के बंगाल प्रभारी व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली से फोन पर बताया कि भाजपा नेताजी से संबंधित गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक करने का समर्थन करती है. व इसको लेकर अंतिम निर्णय केंद्र सरकार तय करेगी. व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की यह फाइलें सार्वजनिक होंगी तो बहुत से नेताओं के असली चेहरे सामने आएंगे. व उनकी सच्चाई सबके सामने आएगी.  

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -