न्यूयॉर्क। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने न्यूयार्क दौरे पर है व विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने अपनी जानकारी में बताया की भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में व्यापक रक्षा आधुनिकीकरण के अपने कार्यक्रम में बढ़ते कदमो के बीच अमेरिकी रक्षा क्षेत्र के कॉर्पोरेट वाले महान दिग्गज शख्सियतों को भारत में निर्माण के लिए आमंत्रित करने की पहल की है. विकास स्वरूप ने कहा की भारतीय पीएम की रक्षा क्षेत्र में प्राथमिकता रही है की रक्षा निर्माण भारत में ही हो.
व भारतीय पीएम की इस बात को लोकहिड मार्टिन की अध्यक्ष मार्लिन हेवसन और अन्य कॉर्पोरेट प्रमुखों ने प्रमुखता से सुना व हेवसन ने कहा की हम भारत के लिए पूरी तरह से प्रतिबंध है. मोदी ने इस बैठक में कहा की भारत आपको एक उभरते बाजार की तरह पेश कर रहा है. भारत में इसके साथ साथ सक्षम कार्यबल व एक बेहतरीन निर्माण की सुविधाओ के साथ जो भी इसके लिए महत्वपूर्ण सुविधाएं होगी वह उन्हें उपलब्ध कराएगा.