मैंने कोई गुनाह नहीं किया-मैं घबराता नहीं, FIR दर्ज होने पर बोले नारायण राणे
मैंने कोई गुनाह नहीं किया-मैं घबराता नहीं, FIR दर्ज होने पर बोले नारायण राणे
Share:

मुंबई: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कुछ ऐसे शब्द बोल दिए कि उनके खिलाफ FIR दर्ज हो गई. अब अपनी गिरफ्तारी की खबर पर खुद नारायण राणे ने पत्रकारों से बात की है. हाल ही में उन्होंने कहा, 'मैंने कोई गुनाह नहीं किया. मेरे खिलाफ केस दर्ज हुआ है, मुझे ही पता नहीं. सारे मीडिया में रात से शुरू है कि यहां गिरफ्तारी का आदेश दिया गया, यहां केस दर्ज हुआ, वगैरह-वगैरह. जिस सीएम को यह पता नहीं कि देश को आजाद हुए कितने साल हुए, यह देश का अपमान नहीं? यह राष्ट्रद्रोह है. इस पूरे मामले में मेरी बदनामी हुई है उलट मैं केस दर्ज करवाऊंगा.'

केवल यही नहीं बल्कि आगे नारायण राणे ने यह भी कहा कि 'कान के नीचे लगाना बोलना कोई गुनाह नहीं होता.' आप सभी को बता दें कि जब बीते दिनों नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने वाला बयान दिया था तो उनके इस बयान से राज्य में शिवसैनिक आक्रामक हो गए थे. जी हाँ, नासिक में भाजपा कार्यालय में आकर शिवसैनिकों ने पत्थरबाजी की, और इसी के साथ तोड़फोड़ भी की. केवल यही नहीं बल्कि उन्होंने नारायण राणे के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीँ दूसरी तरफ सांगली में राणे के स्वागत में लगे पोस्टरों पर स्याही फेंक दी गई.

इन सभी पर जवाब देते हुए राणे ने कहा, 'शिवसेना की यही मर्दानगी है क्या? शिवसेना से मैं घबराता नहीं. शिवेसना आक्रामक है तो मैं डबल आक्रामक हूं.' वहीँ दूसरी तरफ नारायण राणे के बेटे नितेश राणे का कहना है कि, 'नारायण राणे ने जो भावना व्यक्त की वह 130 करोड़ भारतीयों की भावना है. उद्धव ठाकरे ने देश का अपमान किया है. यह सरकार हिंदू विरोधी है, यह तो सुना था. लेकिन यह सरकार देश विरोधी भी है क्या? सीएम उद्धव ठाकरे को यही नहीं मालूम कि देश को आजाद हुए कितने साल हुए. संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को यह मालूम नहीं होना चाहिए? अगर उस पर केंद्रीय मंत्री ने अपनी भावना व्यक्त की तो क्या गलत किया? जो देश के साथ खड़ा है उसके साथ खड़े होने की जरूरत है कि उसे अरेस्ट करने की कार्रवाई शुरू करने की जरूरत है?'

'विरोध करना किसानों का अधिकार, लेकिन सड़कें बंद नहीं रख सकते..', SC बोला- समाधान खोजे सरकार

भोपाल की नयी पहल: अब घर-घर जाकर वैक्सीन लगाएगी यह मोबाइल वैन

पाकिस्तान में 'शेरशाह' बैन, वीडियो क्लिप्स देखकर ही पाकिस्तानी हो रहे 'विक्रम बत्रा' के फैन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -