नन्द गोपाल ने छोड़ी कांग्रेस, बीजेपी का थामा दामन
नन्द गोपाल ने छोड़ी कांग्रेस, बीजेपी का थामा दामन
Share:

इलाहाबाद : यूपी में होने वाले चुनाव के पहले दल बदल का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके चलते इलाहाबाद मंडल के प्रभारी और वरिष्ठ कांग्रेसी नन्द गोपाल गुप्ता ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। उनके साथ उनकी पत्नी अभिलाषा ने भी बीजेपी मंे जाने का ऐलान किया है। अभिलाषा शहर की मेयर है।

गौरतलब है कि नन्द गोपाल गुप्ता ने वर्ष 2007 के दौरान विधानसभा चुनाव में बीजेपी के केशरीनाथ त्रिपाठी को हराया था। हालांकि उस वक्त वे बसपा में थे लेकिन बाद में उन्होंने कांग्रेस का साथ पकड़ लिया था। गुप्ता ने कांग्रेस को उस वक्त तगड़ा झटका दिया है जब यूपी में कांग्रेस चुनावी मैदान में है।

इधर जानकारी मिली है कि बीजेपी की तरफ से अभिलाषा को चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है, हालांकि अभी इस मामले में साफ तौर पर पार्टी ने कुछ कहा नहीं है, लेकिन समझा जा रहा है कि अभिलाषा की पकड़ महिलाओं में अच्छी है और इसका ही लाभ उनसे लिया जा सकता है। 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -