इन देशों में नहीं रख सकते है अपने बच्चों के ऐसे नाम, वरना...
इन देशों में नहीं रख सकते है अपने बच्चों के ऐसे नाम, वरना...
Share:

छोटे बच्चों के नाम हम कुछ भी रख देते हैं. उन्हें देखकर हमारे मन में जो नाम आता है उसे ही हम उनका नाम रख देते हैं और प्यार से उसी नाम से बुलाने लगते हैं. उनके नाम रखने के लिए कोई भी रोक टोक नहीं होती हमे. लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जहां पर आप अपने बच्चों के नाम भी सोच समझ कर रखने पड़ते हैं नहीं तो कुछ भी हो सकता है. ऐसे कुछ देश हैं जहाँ बच्चों के कुछ नाम रखने पर पाबन्दी है. आइये जानते हैं उनके पूरी लिस्ट और अगर आप गलती से भी वहां रहने चले गए हैं तो इन नामों को कभी ना रखें. 

यहां ये नाम रखने पर पाबन्दी:

* जापान - जापान में आपन अकुमा नाम नही रख सकते. इसका मतलब होता है राक्षस.

* चीन - चीन में आप @ नाम नही रख सकते. ये वहां के कानून के खिलाफ है.

* स्वीडन - यहाँ आप एल्विस और सुपरमैन नाम नही रख सकते क्योंकि ये भी यहाँ बैन है.

* न्यूजीलैंड - प्रिंस, प्रिंसेस, किंग, मेजर, सार्जेंट और नाइट, ये नाम आप नही रख सकते.

* सऊदी अरब - यहाँ आप अपने बच्चे का नाम ऐलिस नहीं रख सकते.

* जर्मनी - यहाँ नाम भी ऐसे रखते हैं जहाँ सुन कर ही ये पता चल जाये कि वो लड़का है या लड़की.

* मलेशिया - यहाँ आप जानवर, कीड़े, रंग या रॉयल फैमिली से जुड़ा नाम नही रख सकते.

* पुर्तगाल - यहां आप मोनालिसा और ऐसे ही कई नाम हैं जो आप नही रख सकते. पुर्तगाल में 41 पन्नों की एक लिस्ट है जो बैन नाम की है.

* डेनमार्क - प्लूटो और मंकी नाम डेनमार्क में नहीं रख सकते क्यूंकि ये नाम रखना वहां बैन हैं.

अपने प्यार को पाने के लिए लड़के और लड़कियों को करना होता है ये खतरनाक काम

चीन के स्कूलों में बढ़ रही छात्रों की उपस्थिति, कारण जानकर हैरान रह जायेंगे आप

यहां सुबह होते ही हाथियों को देखने पहुंच गया पूरा शहर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -