इंद्रजीत की डोपिंग का मामला नाडा की अनुशासन समिति के पाले में
इंद्रजीत की डोपिंग का मामला नाडा की अनुशासन समिति के पाले में
Share:

नई दिल्ली। शाॅटपटर इंद्रजीत सिंह के डोप टेस्ट का मामला नाडा के अनुशासन पैनल को भेजा गया है। दरअसल वे डोप टेस्ट में फैल हो गए थे। बताया गया है कि इंद्रजीत सिंह को एंड्रोस्टेराॅन और इटियोकोलैनोलोन नामक द्रव्य के लिए पाॅजिटिव पाया गया। जिसके बाद जुलाई माह में डोपिंग के नियमों का उल्लंघन करने के लिए उन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी द्वारा कहा गया है कि इंदरजीत सिंह के भविष्य का निर्णय उसका डोपिंग रोधी अनुशासन पैनल करेगा। गौरतलब है कि इंद्रजीत सिंह का 22 जून को सेंपल लिया गया था वह पाॅजिटीव रहा है। गौरतलब है कि पहलवान नरसिंह यादव पहले ही डोप टेस्ट में फैल हो गए थे।

हालांकि नरसिंह यादव ने अपना नमूना डोपिंग वाला न होने की बात कही थी मगर बाद में उनकी अपील को माना नहीं गया। इंद्रजीत सिंह ऐसे एथलीट्स में हैं जो कि राष्ट्रीय कैंप्स में प्रशि क्षण प्राप्त नहीं कर लेते हैं। वे निजी कोच के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। वे वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में स्वर्ण पदक अर्जित कर चुके हैं।

क्रिकेट मैच से पहले हर खिलाडी को देना होगा डोप टेस्ट

नरसिंह मामले की जांच करेगी CBI

मिल्खा का रिकाॅर्ड तोड़ने वाले इस धावक पर लगा 8 साल का बैन

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -