नई दिल्ली : डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में रोहन बोपन्ना के साथ रविवार को चेक जोड़ी से हारने के बाद दिग्गज भारतीय खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा कि महेश भूपति के साथ उनकी बहुत अच्छी जोड़ी थी, लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की यह शानदार जोड़ी रविवार को आर. के. खन्ना स्टेडियम में राडेक स्टेपानेक और एडम पावलासेक की चेक जोड़ी से 7-5, 6-2, 6-2 से हार का सामना करना पड़ा।
युगल वर्ग में भारत पूरी दुनिया में दमदार देश माना जाता है और पेस तथा भूपति की जोड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई मेजर खिताब विजेता रही है। लिएंडर पेस ने बीते दिन यानि कि शनिवार को कहा की, "महेश और मैंने साथ-साथ कितने मैच जीते, डेविस कप में जीत हासिल की और कुछ मजेदार रिकॉर्ड बनाए जैसे..लगातार 24 मैचों में विजेता रहे। मैं थोड़ा हल्का करके कह रहा हूं लेकिन हमारी जोड़ी जबरदस्त हुआ करती थी।" हमने एक साथ 8 वर्षो तक खेला। हमारी जोड़ी अद्भुत हुआ करती थी। लेकिन अब यह सारी बातें दूर ही रखिए।"