रेसिपी : खाने में नया स्वाद भर देगा सरसो वाले आलू की सब्जी की रेसिपी
रेसिपी : खाने में नया स्वाद भर देगा सरसो वाले आलू की सब्जी की रेसिपी
Share:

आलू तो अपने बहुत खाये होंगे लेकिन आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है आलू से बनी एक डिफ्रेंट रेसिपी जो है सरसो वाले आलू की रेसिपी।  इस रेसिपी को बनाना बहुत ही आसान है तो देर किस बात की है आइये जानते है इसे बनाने का तरीका 

आवश्यक सामग्री
’ आलू- 4 ’ बारीक कटा प्याज- 1 ’ अदरक-लहसुन पेस्ट- 1 चम्मच ’ हरी मिर्च- 3 ’ कोकोनट मिल्क- 1 कप ’ कलौंजी- 1 चम्मच ’ हल्दी पाउडर- 1/4 चम्मच ’ गरम मसाला- 1-1/2 चम्मच ’ चाट मसाला- 1 चम्मच ’ नमक- स्वादानुसार ’ तेल- आवश्यकतानुसार
पेस्ट बनाने के लिए , ’ काली सरसों- 1/2 चम्मच ’ पीली सरसों- 1 चम्मच


बनाने की विधि : दोनों सरसों को पानी में डालकर दो से तीन घंटे के लिए छोड़ दें। जब सरसों अच्छी तरह से भीग जाए तो उसे पानी से निकालकर ग्राइंडर में डालें। साथ में हरी मिर्च और एक चौथाई कप पानी डालकर पीस लें। आलू को कुकर में डालकर एक सीटी लगा लें। कुकर का प्रेशर अपने आप निकलने दें। आलू का छिलका छीलकर एक-एक इंच बड़े टुकड़े में काट लें। पैन में दो चम्मच तेल गर्म करें और उसमें आलू डालकर सुनहरा होने तक भून लें। आलू को पैन से निकाल लें और उसी पैन में बचे हुए तेल में कलौंजी डालें। जब कलौंजी चटकने लगे तो पैन में प्याज डालें और सुनहरा होने तक भून लें। पैन में अब हल्दी पाउडर, गरम मसाला पाउडर, चाट मसाला, अदरक-लहसुन पेस्ट और नमक डालकर मिलाएं। अगर मसाला पैन में चिपकने लगे तो उसमें एक-दो चम्मच पानी डाल दें। दो से तीन मिनट तक मसालों को भूनें। अब पैन में सरसों का पेस्ट और एक कप पानी डालें। मध्यम आंच पर 10 से 15 मिनट तक पकाएं। सबसे अंत में कोकोनट मिल्क डालकर मिलाएं। धीमी आंच पर पांच मिनट पकाएं। तेज आंच पर पकाने की गलती नहीं करें, वरना कोकोनट मिल्क फट जाएगा। गैस ऑफ करें और इस मिश्रण में आलू के टुकड़े डालकर मिलाएं। रोटी, चावल या नान के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

कभी नहीं खायी होगी इतनी टेस्टी पालक कढ़ी की रेसिपी, तो आइये जाने रेसिपी

खाने में नया स्वाद भर देगी मशरूम - लहसुन सूप की ये रेसिपी, जाने

सादा चावल खाकर हो गए है बोर तो इसे दे नया ट्विस्ट कॉर्न फ्राइड राइस के संग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -