निर्जला एकादशी पर जरूर अपनाएं तुलसी का ये उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना
निर्जला एकादशी पर जरूर अपनाएं तुलसी का ये उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना
Share:

प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाता है. इसे भीमसेनी एकादशी या भीम एकादशी भी बोला जाता है. इस वर्ष निर्जला एकादशी का व्रत बुधवार 31 मई 2023 को रखा जाएगा. प्रत्येक माह 2 एकादशी ( शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में) तिथि पड़ती है. मगर सभी एकादशी में माघ शुक्ल की निर्जला एकादशी के व्रत को मुश्किल माना जाता है. क्योंकि इस व्रत में पूरे दिन अन्न और जल का त्याग करना होता है. इस व्रत की महिमा भी अपार होती है. शास्त्रों के मुताबिक, इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं, कहते हैं तुलसी प्रभु श्री विष्णु को बेहद प्रिय हैं. इसलिए इस दिन तुलसी के कुछ उपाय करके सभी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है. आइए बताते है इस दिन तुलसी के उपायों के बारे में...

निर्जला एकादशी के दिन किए जाने वाले तुलसी के उपाय:-
* ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, निर्जला एकादशी के दिन प्रभु श्री विष्णु के साथ तुलसी की पूजा का भी विधान है. शास्त्रों में कहा गया है प्रभु श्री विष्णु की पूजा तुलसी के बिना अधूरी मानी जाती है. ऐसे में इस दिन तुलसी के उपाय आपको जीवन की सभी सुख-सुविधाएं प्रदान कर सकती हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस दिन तुलसी मां की पूरी श्रद्धा और विधि-विधान से पूजा करके आरती करें. मान्यता है कि इससे सभी पापों से छुटकारा प्राप्त होता है.

* शास्त्रों के मुताबिक, निर्जला एकादशी के दिन तुलसी की पूजा में एक दीपक अवश्य जलाएं तथा विष्णु जी के मंत्रों का जाप करें. इस उपाय को करने से व्यक्ति के घर में खुशहाली आती है.

* ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, निर्जला एकादशी के दिन तुलसी की पूजा के चलते तुलसी की 11 बार परिक्रमा करें. कहते हैं कि इस उपाय को करने से व्यक्ति के घर में हो रहे क्लेश आदि से शांति प्राप्त होती है.

* निर्जला एकादशी के दिन प्रभु श्री विष्णु की विधि-विधान से पूजा करें. पूजा के बाद भोग में तुलसी के पत्ते जरूर डालें. इससे प्रभु श्री विष्णु आपकी हर मनोकामना पूरी करेंगे.

* निर्जला एकादशी के दिन तुलसी मां को लाल चुनरी चढ़ानी चाहिए. इससे दांपत्य जीवन में आ रही समस्या दूर हो जाएगी तथा रिश्तों में मिठास आएगी.

ऐसे हुआ था मां गंगा का धरती पर अवतरण

9 वर्षीय हिन्दू बच्ची का अपहरण, रेप, धर्मान्तरण और 55 वर्षीय अधेड़ से जबरन निकाह

निर्जला एकादशी पर घर ले आएं ये चीजें, चमक उठेगी किस्मत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -