वैशाख माह में जरूर करें इन मंत्रों के जाप, पूरी होगी हर मनोकामना
वैशाख माह में जरूर करें इन मंत्रों के जाप, पूरी होगी हर मनोकामना
Share:

वैशाख का महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, वैशाख मास में कुछ विशेष उपाय करने से त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु और महादेव तीनों को खुश किया जा सकता है। इस महीने में मंत्र जाप से भी शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। दरअसल ये सभी मंत्र भगवान विष्णु के हैं। तो आप आज इन मन्त्रों को पढ़ लीजिये क्योंकि यह आपको वैशाख के महीने में जपने हैं तथा इनके जाप से आपको फायदा होगा।

इन मन्त्रों का करें जाप:-
वैशाख माह नें लाभ प्राप्ति के लिए विभिन्न मंत्रों के जाप की अहमियत होती है। 

वही पुराणों में बताया गया है कि न माधवसमो मासो न कृतेन युगं समम्। न च वेदसमं शास्त्रं न तीर्थं गंगया समम्। जिसका अर्थ है कि वैशाख के समान कोई माह नहीं है, सत्ययुग के समान कोई युग नहीं है, वेद के समान कोई शास्त्र नहीं है तथा गंगाजी के समान कोई तीर्थ नहीं है। भगवान विष्णु को खुश करने वाला इसके बराबर दूसरा कोई मास नहीं है, जो वैशाखमास में सूर्योदय से पहले स्नान करता है, उससे भगवान विष्णु सदा प्रेम करते हैं। पाप तभी तक कष्ट देतें हैं, जब तक मनुष्य वैशाख मास में प्रातःकाल जल में स्नान नहीं करता। वैशाख महीने में सब तीर्थ, देवता आदि बाहर के जल अर्थात सामान्य नदी तालाबों में भी सदैव मौजूद रहते हैं। विष्णुजी की आज्ञा से मानव का कल्याण करने के लिए वे सूर्योदय से लेकर 6 दंड के अंदर सभी देव मौजूद रहते हैं।

रशीदा बनी 'गीता' और हारून बन गया 'अरुण'..., यूपी में दो मुस्लिम परिवारों के 8 लोगों ने की 'घर वापसी'

रिलायंस 19 लाख करोड़ रुपये की कैप को हिट करने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी

तंजावुर के पास जुलूस के दौरान हाई वोल्टेज करंट लगने से 11 लोगों की मौत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -