पैरिस अटैक पर दुनियाभर के मुस्लिमो ने की आलोचना
पैरिस अटैक पर दुनियाभर के मुस्लिमो ने की आलोचना
Share:

वियना : पैरिस में हुए एक ह्रदयविदारक आतंकी हमले से दुनिया भर में हड़कंप मचा हुआ है और पूरी दुनिया में हर कोई अपनी तीखी प्रतिक्रिया दे रहा है। दिल दहला देने वाले इस कत्लेआम के खिलाफ मुस्लिम जगत भी फ्रांस के साथ मजबूती से खड़ा दिखाई दे रहा है। बता दे की सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने इस घटना को जहां सभी धर्मों का उल्लंघन बताया, वहीं सोशल मीडिया पर भी मुस्लिम समुदाय फ्रांस के साथ एकजुटता दिखाते हुए ट्वीट कर रहे हैं।

बताते है आपको की दुनिया भर के मुस्लिम कैसे इन हमलों की आलोचना कर रहे हैं...

- मैं फ्रांस की सरकार और जनता के प्रति गहरी संवेदना जताता करता हूं। कल का आतंकवादी हमला सभी नैतिकता और धर्मों का उल्लंघन है।

सऊदी विदेश मंत्री, आदिल अल जुबैर

- मैं एक मुस्लिम हूं। मैं पैरिस पर आतंकी हमले की निंदा करता हूं। 1.5 अरब मुस्लिम भी इसकी निंदा करते हैं। प्लीज इसे याद रखिए।

Ulviyye Heydarova @UlviyyeH

- मेरा नाम मज़ हुसैन रजा है। मैं एक मुस्लिम हूं। मैं पैरिस हमले की निंदा करता हूं।

Maz Bonafide ✔ @MazBONAFIDE

- मैं एक मुस्लिम हूं और मैं आतंकवादी नहीं हूं।

MONTIEE. @MontieeOfficial

- मैं एक मुस्लिम हूं। मैं निर्दोष लोगों के खिलाफ इस हिंसा की निंदा करता हूं।

Mohammed Shafiq @mshafiquk

- मेरा नाम नूर है और मुझे मुस्लिम होने पर गर्व है... मैं आतंकवादी नहीं हूं। मैं शांति चाहता और उसे दुनिया में फैलाना चाहता हूं। मेरे धर्म ने मुझे यही सिखाया है।

Nooriee @50ShadesOfLanat

इधर हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नरमपंथी धड़े ने भी फ्रांस में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी आलोचना की है और कहा कि बेगुनाह लोगों की हत्या करना पूरी मानवता की हत्या करने के बराबर है। इसके साथ ही हुर्रियत के एक प्रवक्ता ने कहा, आतंकवाद और किसी जगह पर किसी भी प्रकार का हमला निंदनीय है। एक बेगुनाह व्यक्ति की हत्या सम्पूर्ण मानवता की हत्या के समान है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -