पनसारे की हत्या में सनातन रथ यात्रा के प्रमुख को किया गिरफ्तार
पनसारे की हत्या में सनातन रथ यात्रा के प्रमुख को किया गिरफ्तार
Share:

मुंबई : प्रमुख विद्वान व अन्धविश्वास के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करने वाले गोविंद पनसारे जो की सीपीआई नेता भी थे, व गोविंद पनसारे ने रोड टोल के विरुद्ध भी एक अभियान चलाया था. तथा 16 फरवरी, सोमवार की सुबह गोविंद पनसारे और उनकी पत्नी उमा पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाई थी. इसके बाद गोविंद पनसारे की मौत हो गई थी. व पनसारे की हत्या के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का नाम समीर विष्णु गायकवाड है. समीर को कोल्हापुर से गिरफ्तार किया गया है. तथा पुलिस ने बताया की समीर विष्णु गायकवाड जो की मुंबई में चल रहे सनातन रथ यात्रा का प्रमुख भी है. SIT प्रमुख संजीव कुमार ने अपनी जानकारी में कहा की समीर विष्णु गायकवाड को कल सांगली से गिरफ्तार कर आज कोल्हापुर की अदालत में पेश किया गया. व समीर विष्णु गायकवाड को 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया. 

आगे कहा की यु तो गायकवाड दिखाने के लिये मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था. लेकिन यह सनातन संगठन का फूल टाइमर कार्यकर्ता है. व इस पर पूर्व के छह महीनो से नजर रखी जा रही थी. गायकवाड़ की पत्नी गोवा में है तथा वह भी सनातन संगठन से जुड़ी है. गायकवाड़ के सांगली स्थित घर पर गहनता से जाँच जारी है. पिछले कुछ समय से ऐसे विद्वान लेखको को टारगेट किया जा रहा है तथा इसी के तहत गोविंद पनसारे की हत्या के बाद ही जाने-माने कन्नड़ लेखक एवं विद्वान एमएम कलबुर्गी को भी मार दिया गया था. यही नहीं एक अन्य स्वतंत्र विचारक एवं लेखक केएस भगवान को धमकी भरा पत्र मिला था. व भगवान ने इस धमकी के बाद कहा था की वह ऐसी धमकियों से डरने वाले नही है. वही पुलिस ने जाने-माने कन्नड़ लेखक एवं विद्वान एमएम कलबुर्गी के हत्यारों का सुराग देने वाले को 5 लाख का इनाम देने की भी घोषणा की है. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -