प्रधानमंत्री की हत्या की धमकी देने वाला गिरफ्तार
प्रधानमंत्री की हत्या की धमकी देने वाला गिरफ्तार
Share:

मथुरा : सोमवार को आयोजित होने वाली भारतीय जनता पार्टी की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की धमकी को लेकर संदेश जारी किया गया। इस दौरान धमकी देने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है। पहचान के अनुसार कहा गया है कि इस तरह के मैसेज नौहझील थाने के नावली गांव के रामवीर द्वारा किया गया। जिसने प्रधानमंत्री को 25 मई को आयोजित की जाने वाली रैली में बम से उड़ा देने के दो संदेश भेजे गए थे। यही नहीं सूचना मिलने पर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस की टीम उसे पकड़ने के लिए रवाना हो चुकी है।

यही नहीं पुलिस ने उसे रात में पकड़ने की बात कही। दूसरी ओर मोबाईल की सिम को फर्जी नाम से परचेस करने की जानकारी भी सामने आई। उक्त युवक लोगों को पहले भी कई प्रकार के उटपटांग मैसेज भेजकर परेशान कर चुका है।

पुलिस आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा प्राथमिकता से की जाना स्वाभाविक है। उनकी सुरक्षा में स्पेशल गार्ड और एनएसजी कमांडो दिन- रात लगे रहते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा से जुड़ी हर बात बेहद गंभीर होती है।

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -