मुरली ने की कुंबले की तारीफ
मुरली ने की कुंबले की तारीफ
Share:

बेंगलुरु: इंडियन टेस्ट ओपनर मुरली विजय ने टीम के नए कोच अनिल कुंबले की तारीफ की है. विजय ने कहा, ‘कुंबले को क्रिकेट की काफी अच्छी समझ है और टीम के युवा खिलाड़ियों को उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. बेंगलुरु में चल रहे ट्रेनिंग कैंप में मीडिया से बात करते हुए विजय ने कहा, ‘कुंबले सर को क्रिकेट की काफी समझ है। वे इस खेल के बड़े समीक्षक हैं।

टीम के युवा खिलाड़ियों को उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा, उनके साथ अच्छा समय बिताने का मौका होगा. कुंबले सर को इंटरनेशनल क्रिकेट का काफी अनुभव है. टीम ने नए कोच के साथ दो दिन बिताए हैं. यह अच्छा अनुभव रहा. हमने उनके काफी कुछ सीखा।‘जब वो खेलते थे तो उनका नाम टॉप बॉलर्स में गिना जाता था. मुझे उस दौरान उनके साथ ज्यादा समय बिताने का मौका नहीं मिला

कुंबले की कोचिंग में भारतीय टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट 21 से 25 जुलाई तक खेलेगी. विजय के अनुसार, ‘मैं तीन बार वेस्ट इंडीज का दौरा कर चुका हूं और वहां की परिस्थितियों से वाकिफ हूं. ‘हमें तैयार रहने की जरूरत है. अपने बैटिंग स्टाइल पर कायम रहना बैट्समैन के लिए अहम होगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -