बॉलीवुड के चर्चित व होनहार अभिनेता टाइगर श्रॉफ जो एक बार फिर से अपनी फिल्म मुन्ना माइकल को लेकर हाजिर होने वाले है. जी हाँ बता दे कि टाइगर श्रॉफ की 'मुन्ना माइकल' में हमे अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का भी दमदार व अलग रूप देखने को मिलने वाला है. जी हां बता दे कि, अभी हाल ही में इस फिल्म का एक शानदार सॉन्ग जिसके बोल है ‘स्वैग’ रिलीज हो गया है.
बॉलीवुड के उछलकूद अभिनेता टाइगर श्रॉफ के बारे में बात कर रहे है जो के एक बार फिर से अपनी आगामी फिल्म 'मुन्ना माइकल' के चलते सुर्खियों में बन चले है. टाइगर की इस फिल्म में हमे दमदार व फाडू एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अपनी शानदार अभिनय शैली के साथ ही साथ टाइगर संग डांस में दो दो हाथ आजमाते हुए नजर आएँगे.
अभी कल ही टाइगर की फिल्म मुन्ना माकइल के 'डिंग डैंग' सॉन्ग का टीजर रिलीज हुआ था. तथा अभी हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म का यह सॉन्ग भी खूब सुर्खियों में बन आया है. बता दे कि,‘स्वैग’ गाने में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और टाइगर श्रॉफ अपने डांस का हुनर दिखा रहे हैं. गाने में टाइगर और नवाज के डांस के साथ उनकी जुगलबंदी भी फैंस को एंटरटेन कर रही है. आप भी निहारिये फिल्म के इस चर्चित सॉन्ग को.