बारिश से शुरू हुई मुंबई की सुबह, आज इन क्षेत्रों को मिलेगी राहत
बारिश से शुरू हुई मुंबई की सुबह, आज इन क्षेत्रों को मिलेगी राहत
Share:

आज शुक्रवार की सुबह मुंबईवासियों की शुरुआत भारी बारिश हुई और बहुत जमकर बारिश शुरू हो चुकी है. मुंबई में सुबह-सुबह हुई बारिश से शहर का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया और इसी के साथ ही भारी बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गई. आप सभी को बता दें कि अब देश के अन्य हिस्सों में बारिश की संभावना है और उत्तर प्रदेश में उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों को दो-तीन दिन में बारिश से राहत मिल सकती है. जी हाँ, वहीं आंचलिक मौसम केन्द्र के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने गुरुवार को 'भाषा' को बताया कि ''प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अगले दो-तीन दिन में बारिश होने की सम्भावना है और यह सिलसिला अगले एक-दो दिन जारी रहने का अनुमान है.इससे पिछले कई दिनों से जारी उमस भरी भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.''

वहीं इस बारे में मौसम केन्द्र की रिपोर्ट की माने तो '' पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. इस दौरान हाटा में चार सेंटीमीटर, गोरखपुर, चंद्रदीपघाट, सोरांव और सफीपुर में दो-दो सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गयी. पिछले 24 घंटों के दौरान इलाहाबाद, वाराणसी, मुरादाबाद, मेरठ, गोरखपुर, फैजाबाद तथा आगरा मण्डलों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा.इस अवधि में इलाहाबाद राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.80 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से सात डिग्री ज्यादा था. इसके अलावा कानपुर में 41.80 डिग्री, झांसी में 41.1 डिग्री, बस्ती में 41 डिग्री, फुरसतगंज में 40.8 डिग्री और वाराणसी में 40 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. यह सामान्य से तीन से सात डिग्री अधिक था.अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है.''

आप सभी को बता दें कि राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्सों के एक दो स्थानों पर भारी बारिश और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई और मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रतापगढ में 8 सेंटीमीटर,कपासन में 7 सेंटीमीटर, बढेसर,वल्लभनगर, राशमी, दानपुर, गढी, गिरवा, सज्जनगढ में तीन तीन सेंटीमीटर, आरनोद, चिकाली, सलोपत,रूपवास, कुशलगढ और मावली में दो दो सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं आगे उन्होंने बताया कि बीकानेर में अधिकतम तापमान 42.5, बाडमेर में 41.8 डिग्री सेल्सियस,चूरू में 41.4,श्रीगंगानगर-जैसलमेर में 41.3-41.3, जयपुर में 40.3, जोधपुर में 40,कोटा में 39.8, अजमेर में 38.9, डबोक में 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.उन्होंने बताया कि गुरुवार को डबोक में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई और विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

एक देश एक राशनकार्ड की तरफ बढ़ रही सरकार, किसी भी दुकान से ले सकेंगे राशन- रामविलास पासवान

खाली दूध की थैली दो और बदले में पैसे लो, सरकार का बड़ा फैसला

जिम जाते वक्त हुई कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता की गोली मारकर हत्या

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -