पद्मभूषण से सम्मानित फंसा नोटों की हेराफेरी में
पद्मभूषण से सम्मानित फंसा नोटों की हेराफेरी में
Share:

मुंबई : पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसके द्वारा 10 करोड़ रूपये के पुराने नोटों की हेराफेरी करने का गौरखधंधा किया जा रहा था। पुलिस को इस बात का आश्चर्य हुआ कि जिस व्यक्ति को हेराफेरी के आरोप में पकड़ा गया, वह न केवल मुंबई का नामी डाॅक्टर है वहीं उसे पद्मभूषण सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।

पुलिस ने मामले के आरोपी का नाम डाॅ. सुरेश आडवाणी बताया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डाॅक्टर द्वारा चलन से बंद हुये पांच सौ और एक हजार रूपये के नोटों की हेराफेरी की जा रही थी, फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

गौरतलब है कि मोदी सरकार की नोटबंदी के बाद से ही कालाधन कुबेरों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है और इसके चलते अभी तक अरबों के कालाधन का खुलासा किया जा चुका है। इनमें देश के कई नामी लोग जहां शामिल है वहीं बड़े व्यापारियों को भी आयकर विभाग तथा प्रवर्तन निदेशालय की टीम अपनी चपेट में ले चुकी है।

उत्तराखंड के वन मंत्री पर हेराफेरी का आरोप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -