शीना मर्डर केस: बेटी की हत्या के आरोप में इंद्राणी गिरफ्तार
शीना मर्डर केस: बेटी की हत्या के आरोप में इंद्राणी गिरफ्तार
Share:

मुंबई: खबर आ रही है की मुंबई पुलिस ने मंगलवार को शीना वोरा मर्डर केस में इंद्राणी मुखर्जी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उन पर धारा 406/15, 302, 201, 34 के तहत कार्यवाही की है. इस दौरान खार पुलिस को इंद्राणी मुखर्जी से की गई पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए है. तथा उनके खुलासे से उनके पति भी आश्चर्यचकित है. इंद्राणी के शीना को बहन नही बेटी के खुलासे पर स्टार इंडिया के पूर्व CEO ने कहा की मुझे 15 सालो से बताया गया था की शीना मेरी बीवी की छोटी बहन है. मुझे नही पता था की वह बहन नही बेटी है. मै कभी भी इंद्राणी के अभिभावकों से नही मिला. व हम हर कार्य कानून की प्रक्रिया के मुताबिक ही करेंगे. पीटर ने कहा की मेने अपने बेटे के साथ शीना के अफेयर पर ज्यादा तवज्जो नही दी थी. व जब से ही शीना हमारे यहां नही आई. 

व मुझे कहा गया की उसे अमेरिका भेज दिया गया. व बेटे ने बताया की अब वह कभी भी अमेरिका से नही लौटेगी. तथा में इस  प्रकार की आ रही खबरों से हैरान हु जिसमे कोई कह रहा है की शीना, इंद्राणी की बेटी थी, व कोई छोटी बहन बता रहा है. इंद्राणी पर आरोप है की उसने 2012 में अपने ड्राइवर के साथ मिलकर शीना की हत्या कर दी थी. व शीना की लाश को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के जंगल में गाड़ दिया था. कोर्ट ने इंद्राणी को 31 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में रखा है. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -